मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 20 जुलाई 2024 | जयपुर : फ्लाइट में यौन उत्पीड़न का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर अनन्या छौछरिया नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि उनके साथ कलकत्ता से अबू धाबी जाने के रास्ते में जिंदल स्टील के CEO ने बदसलूकी की।
65 साल के दिनेश कुमार सरावगी ओमान में वल्कन ग्रीन स्टील के CEO हैं। ये कंपनी जिंदल स्टील का हिस्सा है। सरावगी मार्च, 2023 तक जिंदल शेडेड आयरन एंड स्टील के बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। पद छोड़ने से पहले तक वे स्टील कंपनी के CEO थे।
जिंदल ग्रुप के CEO दिनेश सरावगी ने लेडी सहयात्री को फ्लाइट में दिखाया पोर्न वीडियो
अनन्या छौछरिया की प्रोफाइल के अनुसार वह सिटिजन फॉर लीडरशिप की को-फाउंडर रही हैं और पेंट इन रेड की फाउंडर। अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने यह आरोप लगाए, साथ ही एतिहाद एयरवेज की सक्रियता की तारीफ की।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं एक उद्योगपति के बगल में बैठी थी (दिनेश कुमार सारोगी, जिंदल स्टील के सीईओ) उनकी उम्र करीबन 65 रही होगी। उन्होंने बताया कि वो ओमान में रहते हैं और ट्रैवल करते रहते हैं। उन्होंने मुझसे बातचीत शुरू की। बहुत सामान्य बातचीत जैसे परिवार के बारे में, हमारी जड़ों पर आदि।”
अनन्या के मुताबिक, “उस व्यक्ति ने उन्हें बताया वह चुरू राजस्थान से है। उनके दोनों बेटों की शादी हो गई है, वो अमेरिका में सेटल हैं। इसके बाद बातचीत आदतों पर आ गई। उन्होंने पूछा कि क्या मुझे मूवीज देखना पसंद है। मैंने कहा- ‘हाँ’ क्यों नहीं। उन्होंने मुझे कहा कि उनके फोन में कुछ मूवी क्लिप हैं। उन्होंने अपना फोन, ईयरफोन निकाला और मुझे पोर्न दिखाने लगे।”
आगे महिला ने बताया, “फोन निकालने के बाद उन्होंने मुझे पकड़ना शुरू कर दिया था। मैं सदमे में थी, डर गई थी। मैं तुरंत वॉशरूम की ओर भागी। वहाँ मैंने एयरस्टाफ से शिकायत की। एतिहाद टीम का शुक्रिया कि उन्होंने सक्रिय होकर इसपर एक्शन लिया। उन्होंने मुझे अपने बैठक वाले इलाके में बिठाया, मुझे चाय व फल दिए।”
आगे वो व्यक्ति जिसे महिला ने जिंदल स्टील का सीईओ बताया वो लगातार एयरस्टाफ से उनके बारे में पूछता था, लेकिन स्टाफ ने उन्हें बताने की बजाय इस घटना के बारे में अबू धाबी स्थित पुलिसकर्मियों को जानकारी दी, जहाँ वो एयरक्राफ्ट के बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे ताकि वो आदमी उनके ईर्द-गिर्द न आए।
महिला के अनुसार उन्हें जल्दी थी इसलिए वो इस मामले में शिकायत नहीं करवा पाईं, अगर वो ऐसा करतीं तो शायद उनकी बॉस्टन की फ्लाइट छूट जाती, इसलिए वो वहाँ से निकल गईं। अनन्या ने बताया कि उन्हें पुलिसकर्मी गेट तक छोड़ने आए थे। इसके साथ उन्होंने जब आरोपित व्यक्ति से पूछताछ की तो वो भी इन बातों से इनकार नहीं कर पाया।
पीड़िता बताती हैं कि वो इस घटना को सिर्फ इसलिए बता रही हैं क्योंकि ऐसा तो किसी के साथ भी हो सकता है। फिलहाल वो इस घटना के संबंध में जिंदल स्टील के संस्थापक नवीन जिंदल को बताने के लिए प्रयासरत हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि कैसे लोग उनकी कंपनी में नेतृत्व कर रहे हैं।
अनन्या यह भी कहती हैं कि वो इस घटना से घबराई हुई और परेशान हैं। साथ ही अपमानित भी महसूस कर रही हैं इसलिए वो सुनिश्चित करना चाहती हैं कि किसी के साथ ऐसा न हो। उन्हें घटना के बाद ये डर सताया कि आखिर ऐसे लोग कार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे।
नवीन जिंदल ने 19 जुलाई, शुक्रवार को अनन्या के लिए ये ट्वीट किया था। मामला सामने लाने के लिए उन्होंने अनन्या को धन्यवाद भी दिया। मामला सामने आने के बाद ने अनन्या से बात की। ‘मैं सरावगी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज करवा पाई क्योंकि उसी दिन मेरी बोस्टन के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट थी। कोलकाता में FIR लिखवाने के प्रोसेस चल रही है।’
नवीन जिंदल बोले- जांच करवा रहे हैं, कड़ी कार्रवाई करेंगे
जिंदल ग्रुप की कंपनी के अधिकारी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये सब बोलने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है।’