फोन पे पे-बैक मैकेनिज्म का दुरूपयोग कर 4करोड़ की ठगी दो गिरफ्तार

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 21 जुलाई 2024 | जयपुर : जयपुर कमिश्नरेट की विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फोन पे के साथ मर्चेन्ट व्यापारी बन कर करीब 4 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

फोन पे पे-बैक मैकेनिज्म का दुरूपयोग कर 4करोड़ की ठगी दो गिरफ्तार

पुलिस दोनों के खातों एवं अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस को दोनों के पास से 4 लाख रुपए नकद, 70 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 6 मोबाइल फोन, दुकान का किरायनामा, पैनकार्ड व आधार कार्ड मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

फोन पे पे-बैक मैकेनिज्म का दुरूपयोग

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि मनराज मीणा निवासी गांव श्रीरामपुरा लालसोट, हाल जगत्पुरा और लेखराज सेहरा निवासी गांव नाहरखोरा, सिकराय मेहंदीपुर बालाजी हाल श्याम विहार कॉलोनी मालवीय को गिरफ्तार किया है।

आईओ श्रवण कुमार ने बताया कि 27 जून को थाने में फोन-पे की ओर से मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया कि उनके साथ बीते छह महीनों में क्रेडिट व डेबिट कार्ड सर्विस प्रोवाइडर के पे बैक मैकेनिज्म का दुरुपयोग करते हुए 964 कार्ड का उपयोग कर 3,97,28561 रुपए की ठगी कर ली गई।

ठगी के लिए 698 पे-बैक की रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है। उसके बाद जब फोन- पे को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों शातिर ठग इस तरह से करते थे ठगी

दोनों बदमाशों ने अपनी कंपनी को एक मर्चेंट खाता फोन पे के साथ ऑनबोर्ड किया। दोनों एक एग्रीगेटर के रूप में काम करते हुए कंपनी का बिजनेस अच्छा चले और उसके ट्रांजेक्शन ना रूके इस के लिए आपसी समझौता हुआ।

यह भी पढ़ें : NEET पेपरलीक मामले में CBI द्वारा भरतपुर मेडिकल कॉलेज के 2 स्टूडेंट गिरफ्तार

इसके बाद फोन पे ने ठगों को एक पोश मशीन भी दी थी। ताकी वह ग्राहकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट स्वीकार कर ले। इस दौरान लोगों के कार्ड से राशि प्राप्त नहीं होने की झूठी शिकायत संबंधित बैंक में देते थे।

उसके बाद वह पे-बैक की शिकायत पर फोन पे अपने बिजनेस को चलाने के लिए शिकायत की राशि को पीड़ित के खाते में अपने निजी खाते से ट्रांसफर कर देता था। ताकी बाद में राशि आने पर वह उसे अपने खाते में सीधे ही जमा कर सके। इस का फायदा उठा कर फोन पे के साथ करीब चार करोड़ रुपए की ठगी कर ली

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए

MOOKNAYAK MEDIA

At times, though, “MOOKNAYAK MEDIA’s” immense reputation gets in the way of its own themes and aims. Looking back over the last 15 years, it’s intriguing to chart how dialogue around the portal has evolved and expanded. “MOOKNAYAK MEDIA” transformed from a niche Online News Portal that most of the people are watching worldwide, it to a symbol of Dalit Adivasi OBCs Minority & Women Rights and became a symbol of fighting for downtrodden people. Most importantly, with the establishment of online web portal like Mooknayak Media, the caste-ridden nature of political discourses and public sphere became more conspicuous and explicit.

Related Posts | संबद्ध पोट्स

India’s decision to upgrade its relations with Kuwait

MOOKNAYAK MEDIA BUREAU | December 28, 2024 | Delhi: India’s decision to upgrade its relations with Kuwait to a strategic partnership and Prime Minister Narendra Modi’s visit over the weekend to the West Asian country, the first by an Indian premier in more than four decades, were timely signals of its importance in the extended neighbourhood.

India’s decision to upgrade its relations with Kuwait

After all, Kuwait is home to one million Indians, one of the largest concentrations of citizens in the region, and the sixth- largest crude supplier to India. Kuwait is also the current chair of the Gulf Cooperation Council (GCC), with which India is negotiating a free trade deal. As one of India’s primary sources of oil and home to more than nine million Indians, West Asia is central to India’s foreign policy concerns.

India’s decision to upgrade its relations with Kuwait

India’s outreach to West Asian powers has coincided with a shift by those countries from their long-standing proximity to Pakistan because of an understanding of the greater benefits of strategic and economic ties with New Delhi.

This outreach comprises both bilateral deals with key countries such as Saudi Arabia and the United Arab Emirates (UAE), and multilateral engagements such as the India-Middle East-Europe Economic Corridor. New Delhi has managed to build these ties without upsetting any of the major fault lines that shape relations among various countries in West Asia.

Strategic ties between India and Kuwait received a boost from the finalisation of an agreement on defence cooperation, which envisages joint exercises, training, collaboration in the defence industry and supply of military equipment.

Given that the Kuwait Investment Authority has already pumped more than $10 billion into India, the two countries decided to explore new opportunities in areas such as technology, tourism, health care and food security.

They also decided to fast-track negotiations for a bilateral investment treaty. There was also consensus on enhancing cooperation in exploration and production of oil and gas, petrochemical industries, renewable energy, refining, and Kuwait’s participation in India’s strategic petroleum reserve programme.

While India’s relations with Saudi Arabia and the UAE, the main players in West Asia, are better than ever, it is sound policy to develop equally close ties with the other Arab States at a time when a lot of Indian interests are closely tied to developments in the region.

The welfare of Indian expatriates and their remittances are crucial for New Delhi. Futuristic plans for collaboration in energy security and food security will help provide a new direction to the age-old ties between India and Kuwait.

Kindly Donate to ‘Mooknayak Media’ For Magnify Birsa Ambedkar Phule Fatima Mission

सऊदी अरब और कुवैत में इंडिया के लिए कौन बेहतर

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 27 दिसंबर 2024 | दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पिछले सप्‍ताह अरब देश कुवैत की यात्रा पर थे। यह करीब 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यात्रा थी। पीएम मोदी ने खाड़ी देश के मामले में आखिर कुवैत को क्‍यों चुना (Who is better for India between Saudi Arabia and Kuwait) और अरब के दूसरे सबसे चर्चित देश यूएई यानी सऊदी अरब से तुलना की जाए तो दोनों देशों में ज्‍यादा अमीर कौन है।

सऊदी अरब और कुवैत में इंडिया के लिए कौन बेहतर

सऊदी अरब और कुवैत में किसके पास ज्‍यादा बड़ा तेल भंडार है और किसकी करेंसी सबसे मजबूत है। वैसे तो भारत के सभी खाड़ी देशों कुवैत, कतर, यूएई और सऊदी अरब के साथ अच्‍छे संबंध हैं। इन देशों में लाखों भारतीय काम भी करते हैं।

सऊदी अरब और कुवैत में इंडिया के लिए कौन बेहतर

इससे पहले पीएम मोदी 2 बार सऊदी अरब का दौरा भी कर चुके हैं। पहली बार साल 2016 में गए थे और फिर 2019 में गए थे। ऐसे में यह सवाल सहज ही उठता है कि आखिर इन दोनों खाड़ी देशों में से ज्‍यादा मतबूत कौन है। दोनों देशों में भारत के लिए रणनीतिक रूप से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण (ما هو الأفضل للعرب والكويت في الهند) कौन है।

इंडिया के लिए कौन बेहतर

अगर सऊदी अरब (السُّعُودِيَّة) और कुवैत (الْكُوَيْت‎) के भारत के साथ व्‍यापारिक रिश्‍तों को देखा जाए तो रणनीतिक रूप से सऊदी अरब ज्‍यादा करीब है। वित्‍तवर्ष 2022-23 में भारत और सऊदी अरब के बीच कुल द्विपक्षीय कारोबार 52 अरब डॉलर (करीब 4.45 लाख करोड़ रुपये) का रहा है। इसी दौरान अगर कुवैत के साथ व्‍यापार देखा जाए तो महज 13 अरब डॉलर (करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये) ही रहा है।

शब्द “सऊदी” तत्व के रूप में-Suʻūdīyah देश है, जो एक प्रकार का विशेषण एक nisba रूप में जाना जाता है, के नाम से अरबी से ली गई है सऊदी शाही परिवार, अल सउद (آل سعود) की राजवंशीय नाम से गठित। शामिल होने कि देश शाही परिवार का निजी अधिकार है दृश्य व्यक्त करता है।

कौन देता है ज्‍यादा तेल

अब बात करते हैं कच्‍चा तेल खरीदने की तो सऊदी अरब इस मामले में भी 20 साबित होता है। सऊदी अरब भारत को तेल सप्‍लाई करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है, जबकि कुवैत इस मामले में 6वें नंबर पर आता है। करीब 26 लाख भारतीय सऊदी अरब में काम करते हैं, जबकि कुवैत में 10 लाख भारतीय हैं। सऊदी अरब इसलिए भी हमारे लिए ज्‍यादा जरूरी है कि यहां हर साल लाखों भारतीय मुसलमान हज करने के लिए जाते हैं।

किसी जीडीपी सबसे मजबूत

अर्थव्‍यवस्‍था के लिहाज से भी सऊदी अरब काफी मजबूत है। सऊदी अरब की जीडीपी मिडिल ईस्‍ट में सबसे बड़ी है, जो करीब 1.11 ट्रिलियन डॉलर की है। यहां 3.60 करोड़ लोगों की जनसंख्‍या है। कुवैत की जनसंख्‍या महज 45 लाख की है और जीडीपी का आकार भी 173 अरब डॉलर तक सिमटा हुआ है।

कौन ज्‍यादा अमीर देश

अब तक आंकड़े साफ बता रहे हैं कि कुवैत के मुकाबले सऊदी अरब कहीं ज्‍यादा अमीर देश है, लेकिन अगर पब्लिक वेल्‍थ की बात करें तो इस मामले में 800 अरब डॉलर के साथ कुवैत आगे है, जबकि सऊदी अरब के पास 776 अरब डॉलर का पब्लिक इनवेस्‍टमेंट फंड है।

कुवैत की प्रति व्‍यक्ति आय भी 37 हजार डॉलर है, जो सऊदी अरब की 30,800 डॉलर ही है। हालांकि, सऊदी अरब में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल भंडार है जो करीब 267 अरब बैरल का है, जबकि कुवैत में 6वां सबसे बड़ा तेल भंडार है, जो 102 अरब बैरल है।

किसी करेंसी मजबूत

अगर सऊदी अरब और कुवैत की करेंसी की बात की जाए तो इस मामले में कुवैत कहीं आगे ठहरता है। सऊदी अरब की करेंसी रियाल भारतीय रुपये के हिसाब से एक रियाल में 22.74 रुपये आते हैं। कुवैत और भारतीय करेंसी की तुलना करें तो यह करीब 10 गुना ज्‍यादा मजबूत है। एक कुवैती दिनार में 277.14 भारतीय रुपये होंगे।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग कीजिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Color

Secondary Color

Layout Mode