मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 25 जुलाई 2024 | जयपुर : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से अपना नाम वापस लेने के बाद गुरुवार को बाइडेन ने ओवल ऑफिस से संबोधन दिया। उन्होंने कहा, “मैं नई पीढ़ी को मशाल सौंपना चाहता हूं। चुनावी सर्वे में मेरी हार का आकलन किया गया था, इससे परेशान होकर रेस छोड़ने का फैसला लिया है। मैं अपने साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के साथियों को हार की तरफ नहीं खींच सकता।”
‘नई पीढ़ी को मशाल सौंपी, सख्त और सक्षम हैं कमला हैरिस’ बाइडेन
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ने पर बाइडेन ने कहा, “वे मजबूत और सक्षम उम्मीदवार हैं। पिछले 4 सालों में बतौर उप-राष्ट्रपति उन्होंने एक बेहतरीन पार्टनर की भूमिका निभाई है। वह देश के लिए एक काबिल लीडर के तौर पर उभरी हैं। अब फैसले आपके हाथ में है।”
उन्होंने कहा- नई पीढ़ी को मशाल सौंपना हमारे राष्ट्र को एकजुट करने का सबसे अच्छा तरीका है। मैं राष्ट्रपति पद का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपने देश से ज्यादा प्यार करता हूं। राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सम्मान रहा है।
लेकिन लोकतंत्र की रक्षा किसी भी पद से ज्यादा जरूरी है। मुझे अमेरिकियों के लिए काम करने में खुशी मिलती है। बाइडेन के संबोधन के दौरान उनके पीछे परिवार के साथ अलग-अलग तस्वीरें रखी हुई थीं।
अपनी 11 मिनट की स्पीच के दौरान बाइडेन ने राजनीति में अपने कदम रखने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “आपने एक हकलाने वाले बच्चे को अपनी जगह बनाने का मौका दिया। फिर उसे अमेरिकी राजनीति के शिखर तक पहुंचाया। मैं इसके लिए सबका शुक्रगुजार हूं। मैंने अपने जीवन के 11 साल देश की सेवा में दिए हैं। यह सिर्फ अमेरिका में ही हो सकता है।”
“जनता को एकता और विभाजन के बीच चुनाव करना है”
बाइडेन ने कहा, “अमेरिका के बारे में सबसे अच्छी बात है कि यहां किसी राजा या तानाशाह का शासन नहीं है। यहां लोगों का राज है। अब इतिहास लिखना आपके हाथ में है। अमेरिका का भविष्य आपके हाथ में है।” ओवल ऑफिस में संबोधन के दौरान बाइडेन का परिवार और स्टाफ साथ मौजूद रहा। इस दौरान उनकी बेटी ऐशले ने उन्हें गले से लगाया।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बिना बाइडेन ने कहा, “अमेरिका को आगे या पीछे जाने, आशा और नफरत, एकता और विभाजन के बीच चयन करना होगा। हमें निर्णय लेना होगा कि क्या हम अब भी ईमानदारी, शालीनता, सम्मान, स्वतंत्रता, न्याय और लोकतंत्र में विश्वास करते हैं?
हम एक महान राष्ट्र हैं क्योंकि हम अच्छे लोग हैं। जब आपने मुझे इस पद के लिए चुना, तो मैंने वादा किया था कि मैं हमेशा आपके साथ बराबरी पर रहूंगा, आपको सच बताऊंगा। सत्य, इस देश का पवित्र उद्देश्य है। यह हमसे भी बड़ा है। हमें इसकी रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।”
बाइडेन के संबोधन के बाद परिवार की आंखें नम हुईं
राष्ट्रपति बाइडेन का ओवल ऑफिस से यह चौथा संबोधन था। इससे पहले ट्रम्प पर जानलेवा हमले के बाद भी बाइडेन ने ओवल ऑफिस से स्पीच दी थी। बुधवार को उनके एड्रेस के दौरान पत्नी जिल बाइडेन, बेटी ऐशले बाइडेन, बेटा हंटर बाइडेन समेत बाइडेन के नाती-पोते भी वहां मौजूद रहे। बाइडेन की सीट के पीछे भी परिवार के साथ उनकी अलग-अलग तस्वीरें रखी हुई थीं।
राष्ट्रपति की स्पीच खत्म होने पर उनके परिजनों की आंखें नम हो गईं। बेटी ऐशले ने बाइडेन को गले भी लगाया। अभी तक डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के नाम की घोषणा नहीं की है।हालांकि, बाइडेन समेत ज्यादातर नेताओं ने उन्हें समर्थन दिया है।
प्रगति और दुर्गति के बीच चयन किया
बंधक बनाने की खबरों के बाद सामने आए हैं बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बीते गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस घटना के बाद से वे सार्वजनिक जगहों पर नहीं दिखे थे। लंबे समय तक उनकी हेल्थ को लेकर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया था। इस बीच बाइडेन ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर यह जरूर कहा था कि वे अब अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बाइडेन के इस ऐलान के बाद से ही उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे थे। द डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक न सिर्फ रिपब्लिकन बल्कि डेमोक्रेट्स पार्टी से जुड़े लोग भी आशंका जता रहे थे कि बाइडेन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया था कि बाइडेन की हेल्थ तेजी से खराब हो रही है, इसलिए उन्हें जनता के सामने नहीं लाया जा रहा है। रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े यूजर्स ने यहां तक दावा किया था कि बाइडेन को बंधक बना लिया गया है।