
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 03 अगस्त 2024 | जयपुर : जयपुर में पिछले दो दिनों में ही हुई तेज बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। घर, अंडरपास और सड़कों पर पानी भर गया। जगह-जगह गाड़ियां फंस गई और पूरी सड़क ही धंस गई।
जयपुर में भारी बारिस से हाहाकार, अंडरपास में पिकअप डूबी

1. लोकेशन- निवारू रोड
हालात- एक तरफ की पूरी सड़क धंसी
जयपुर के निवारू रोड स्थित अंबे हॉस्पिटल तिराहे पर 30 बाई 50 फुट गहरा गड्ढा हो गया। यहां इस गड्डे सहित करीब 10 से ज्यादा जगह सड़क धंसी नजर आई। वहीं, वेद जी के चौराहे के पास सड़क पर हुए गड्ढे में पिकअप फंस गई। इसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। अंबे हॉस्पिटल के तिराहे पर हुए गड्ढे कारण सड़क का एक तरफ का रास्ता बंद करना पड़ा।
जयपुर के आसपास के ग्रामीण इलाकों मे भी हालात भयावह हो गए हैं। लोगों के घर और खेत में पानी घुस गया। जब प्रशासन से मदद नहीं मिली तो लोग खुद ही मोटर लगाकर पानी निकालने लगे।
स्थानीय निवासी ने बताया गुरुवार शाम सड़क धंस गई थी। पहले छोटा गड्ढा था। इसमें पानी का रिसाव होता रहा। फिर गुरुवार शाम 5 बजे पूरी सड़क धंस गई। लोगों ने आरोप लगाया कि यहां ठेकेदार ने सड़क बनाते समय मापदण्डों का ध्यान नहीं रखा।
निवारू रोड स्थित अंबे हॉस्पिटल तिराहे पर एक तरफ की पूरी सड़क धंस गई। स्थानीय दुकानदार ने बताया- जहां सड़क धंसी, उसके ठीक पीछे मेरी दुकान है। मेरे सामने ही पूरी सड़क धंस गई। पहले 20 फीट का गहरा गड्ढा हुआ, फिर सीवरेज लाइन नीचे से डैमेज हो गई, इसके बाद गड्ढे ने बड़ा रूप ले लिया। कलवाड़ा इलाके के घरों में भरा 3 फीट तक पानी।
2. लोकेशन- महिंद्रा सेज स्थित कलवाड़ा
हालात- घरों में भरा पानी, लोगों ने खुद निकाला बाहर
जयपुर के अजमेर रोड महिंद्रा सेज स्थित कलवाड़ा में गुरुवार को हुई बारिश के बाद घरों में 3 फीट पानी भर गया। हालात इतने बिगड़ गए कि लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पाए। वाहनों में भी पानी भर गया। अंडरपास में फंसे चालाक को स्थानीय लोगों ने बमुश्किल बाहर निकला।
शुक्रवार सुबह तक यहां पानी भरा रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पानी खाली करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद के स्तर पर ही पानी हटाना शुरू किया।
स्थानीय निवासी रूपेश कुमार ने बताया- हर बार बारिश के बाद कलवाड़ा में इसी तरह के हालात हो जाते हैं। कोई हम लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं देता, क्योंकि यहां वीआईपी नहीं रहते हैं। अगर यही हाल सिविल लाइंस के हो जाए तो अधिकारी वहां तुरंत पहुंचकर समाधान में जुट जाते हैं। हम पिछले कई साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
3. लोकेशन- सांगानेर में अंडरपास
हालात- 5 फीट पानी में फंसी पिकअप
जयपुर के सांगानेर में माल की ढाणी अंडरपास में बारिश के बाद हालात बिगड़े हुए हैं। बारिश के कारण अंडरपास में 5 फीट तक पानी भर गया। शुक्रवार सुबह अंडरपास से गुजर रही पिकअप पानी में फंस गई। इसे मौके पर मौजूद लोगों ने मुश्किल से बाहर निकाला। हालांकि इस दौरान पिकअप में रखा सामान पानी में भीगकर खराब हो गया।
स्थानीय निवासी रामकेश जाट ने बताया- हर बार बारिश में यहां पानी भरता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक हम कई बार इस समस्या को पहुंचा चुके हैं। लोग इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
इससे कभी भी यहां किसी व्यक्ति की जान जा सकती है। ऐसे में अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। इस समस्या के समाधान को लेकर अब अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। कालख गांव में घरों और खेतों में भरा पानी।
4. लोकेशन- कालख
हालात- गांव में भरा पानी
झोटवाड़ा विधानसभा के कालख गांव में बारिश के बाद 4 फीट तक पानी भर गया। गांव में हालात इतने बिगड़ गए कि 12 से ज्यादा घरों में और खेतों में पानी भर गया। इसकी वजह से घरों में रखा सामान खराब हो गया। स्थानीय युवक अमित कुमार ने बताया- पानी के निकासी के रास्ते में बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर लिए हैं।
इसकी वजह से यह पानी अब गांव में भरने लगा है। इससे न सिर्फ हमारे घरों की नींव कमजोर हो रही है, बल्कि जंगली जानवरों का खतरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार पानी की निकासी का सुगम रास्ता बनाए ताकि हम लोगों को मानसून में परेशान न होना पड़े। गोपालपुरा बाईपास की सड़कों पर भरा पानी।
5. लोकेशन- गोपालपुरा बाईपास
हालात- सड़कों पर आज भी भरा रहा पानी
गुरुवार को बारिश के बाद शुक्रवार को गोपालपुरा बाईपास की सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भरा रहा। इससे इलाके में स्थित कई शोरूम के बेसमेंट में पानी भर गया। इससे व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। कई शोरूम में लगे एसी खराब हो गए। मेयर मुनेश गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
मेयर बोली- दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
जयपुर में गुरुवार को हुई बारिश ने शहर के बदहाल ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है। महज कुछ देर की बारिश के बाद ही शहर की सीवरेज लाइन ही धंस गई। इसकी वजह से पूरे इलाके में कीचड़ और गंदगी फैल गई।
इसके बाद शुक्रवार को नगर निगम हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर मौके पर पहुंची। अधिकारियों को लताड़ लगाकर इस पूरे मामले की एमएनआईटी से जांच कराने की बात कही।
उन्होंने कहा- महज कुछ ही दिन में इस तरह सीवरेज लाइन टूटना नगर निगम के अधिकारियों पर सवाल खड़े करता है। ऐसे में इस मामले की न सिर्फ एमएनआईटी से जांच करवाई जाएगी। बल्कि XEN और JEN जो इस मामले में दोषी है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
मालवीय नगर पुलिया के पास बनी ज्वेल्स ऑफ इंडिया मल्टी स्टोरी के बेसमेंट की पार्किंग में पानी भर गया।
जयपुर में कल देर रात तक हुई बारिश के बाद निवारू रोड स्थित पुलिया के नीचे शुक्रवार को भी पानी जमा है।