
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 16 अगस्त 2024 | जयपुर : राजस्थान में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर साल स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए हर साल राजस्थान सरकार अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के साथ मिलकर 30 हजार की स्कॉलरशिप देंगे।
अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से चलाई जा रही इस स्कीम का लाभ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड के चयनित जिलों में लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना में उत्तर प्रदेश के 35 जिलों का चयन किया गया है जबकि राजस्थान के 22 जिलों का चयन किया गया है।
गर्ल्स स्टूडेंट को हर साल 30 हजार की स्कॉलरशिप देगा अजीज प्रेमजी फाउंडेशन

इसे लेकर राजस्थान आयुक्तालय कॉलेज निदेशालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह में आवेदन शुरू हो जाएंगे। कॉलेज निदेशालय की ओर से जारी आदेश में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के लिए भी कहा है।
प्रदेश के 22 जिलों की गर्ल्स स्टूडेंट को मिलेगा इसका फायदा
दरअसल, अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से राजस्थान में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अजीज प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसके तहत प्रदेश के 22 जिलों में उच्च शिक्षा लेने वाली स्टूडेंट को सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में न सिर्फ सरकारी बल्कि, प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकेंगे।
अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक पहुंचाने के दौरान काफी ऐसी स्टूडेंट्स है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने और सामाजिक रीति-नीति की वजह से भी उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाती हैं। ऐसे में इन सब की मदद करते हुए महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसके लिए वे ही स्टूडेंट एप्लिकेबल होगी जिन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई प्रदेश के सरकारी स्कूल से की हो।
राजस्थान के इन जिलों में मिलेगी स्कॉलरशिप
अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से राजस्थान में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू होने जा रही अजीज प्रेमजी स्कॉलरशिप फिलहाल राजस्थान के इन 22 जिलों अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालौर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर मैं छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के 35 जिले योजना में शामिल
उत्तर प्रदेश के इन 35 जिलों “अंबेड़कर नगर, अमेठी, अयोध्या-फ़ैज़ाबाद, आज़मगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फ़तेहपुर, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, लखनऊ, महराजगंज, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद), प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (पूर्व में भदोही), श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर और वाराणसी” मैं छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे अप्लाई राजस्थान में सरकारी स्कूल से 10वीं और 12वीं पास करने वाली स्टूडेंट अजीज प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम में अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि वह उच्च शिक्षा के लिए प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी पढ़ सकती है
सितंबर में कर सकेंगे आवेदन
राज्य के आयुक्तालय कॉलेज निदेशालय की ओर से इस स्कॉलरशिप के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी, जिससे छात्राएं अपनी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकें। यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम न केवल सरकारी कॉलेजों बल्कि प्राइवेट कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए भी उपलब्ध होगा।
छात्राओं को सहयोग प्रदान करना : उद्देश्य
अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक की छात्राओं को सहयोग प्रदान करना है। राजस्थान में कई छात्राएं सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पातीं, ऐसे में यह स्कॉलरशिप उनके लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इस योजना के तहत केवल वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई राज्य के सरकारी स्कूलों से की हो। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए छात्राओं के आवेदन सितंबर 2024 के दूसरे सप्ताह से स्वीकार किए जाएँगे।
Link : अजीज प्रेमजी फाउंडेशन छात्रवृत्ति डिटेल नोटिफिकेशन
स्कॉलरशिप प्रोग्राम में सिलेक्ट होने वाली स्टूडेंट्स को ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम की पूरी समय अवधि के लिए प्रतिवर्ष 30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
अजीम प्रेमजी ने दुनिया के सबसे बड़े दिल वाले अरबपति
टेक टाइकून अजीम प्रेमजी ने दुनिया के सबसे बड़े दिल वाले अरबपतियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। अरबपति ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने अपनी शिक्षा-केंद्रित धर्मार्थ शाखा, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को 21 बिलियन डॉलर का दान दिया है, इस दान में उनकी आईटी आउटसोर्सर, विप्रो में 67% हिस्सेदारी शामिल है, जिसकी कीमत 15 बिलियन डॉलर है, इसके अलावा उपभोक्ता व्यवसाय विप्रो एंटरप्राइजेज और प्रेमजीइन्वेस्ट, उनके पारिवारिक कार्यालय में उनकी हिस्सेदारी सहित संपत्तियां शामिल हैं।
प्रेमजी ने हाल ही में फोर्ब्स को संकेत दिया था कि वे और अधिक देने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने कहा, “जिसको बहुत कुछ दिया गया है, उससे बहुत कुछ की उम्मीद की जानी चाहिए।” आज की घोषणा के बाद, प्रेमजी की संपत्ति, जो $22.6 बिलियन थी, जो उन्हें दुनिया के अरबपतियों में 36वें स्थान पर रखती थी, 80% घटकर $4.4 बिलियन रह गई है। अपने परिवार के साथ, अब उनके पास विप्रो में 7% हिस्सेदारी है।
प्रेमजी की करीबी दोस्त और बेंगलुरु निवासी बायोटेक अरबपति किरण मजूमदार-शॉ कहती हैं, “यह एक शानदार इशारा है।” “अजीम ने भारतीय परोपकार को दूसरे स्तर पर पहुंचा दिया है।” मजूमदार-शॉ, जिन्होंने अब तक 30 मिलियन डॉलर दान किए हैं, ने और भी अधिक देने का वादा किया है; प्रेमजी की तरह, उन्होंने गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर किए हैं और अपनी संपत्ति का 75% दान करने का संकल्प लिया है।