मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 25 नवंबर 2024 | दिल्ली : भारत ऑस्ट्रेलिया मैच का स्कोर लाइव: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया। टीम इंडिया ने बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज दमदार अंदाज में किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट 295 रन के बड़े मार्जिन से जीत लिया।
ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम पर्थ में पहला टेस्ट भारत ने जीता
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ऑल आउट हो गई। फिर भारत ने 8 विकेट पर 487 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का टारगेट रखा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया 238 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
IND vs AUS 1st Test: भारत ने 295 रन से जीता मैच
IND vs AUS Live: भारत को जीत के लिए चाहिए 1 विकेट
-
-
IND vs AUS 1st Test, Day 4 Live: चौथे दिन हुआ टी ब्रेक
चौथे दिन टी ब्रेक हो गया है। यानी दो सेशन पूरे हो गए हैं। टी होने से ठीक पहले भारतीय टीम को 8वां विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में मिला है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 8 विकेट पर 227 रन है। भारत को मैच जीतने के लिए 2 विकेट की जरूरत है। -
IND vs AUS 1ST test, Live Score: मिचेल मार्श भी आउच
डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी को उनका पहला टेस्ट विकेट मिचेल मार्श के रूप में मिला। ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट 182 रन पर गिरा है। मार्श 47 रन बनाकर आउट हो गए। -
IND vs AUS 1st Test Live, Day 4: ट्रेविस हेड को नहीं बनाने दिया शतक
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने सेट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर दिया है। कंगारू टीम का छठा विकेट 161 रन पर गिरा है। ट्रेविस हेड 89 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वह अपने शतक से 11 रन से चूक गए। -
IND vs AUS 1ST Test Live: लंच के बाद खेल शुरू
लंच के बाद चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत को जीत के लिए यहां से 5 विकेट चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और ट्रेविड हेड बल्लेबाजी कर रहे हैं। -
IND vs AUS 1st Day Live: चौथे दिन हुआ लंच
चौथे दिन पर्थ टेस्ट में पहला सेशन खत्म हो गया है। लंच तक भारत ने सिर्फ 2 विकेट ली है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 104 रन है। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 430 रन की जरूरत है जबकि भारत को 5 विकेट चाहिए। -
IND vs AUS Live: ट्रेविस हेड ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक 63 गेंदों में पूरा कर लिया है। उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह हेड की चौथी टेस्ट फिफ्टी थी। अब तक इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े हैं। -
IND vs AUS 1st Test Live: स्टीव स्मिथ को सिराज ने किया आउट
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच एक अच्छी साझेदारी हो रही थी। लेकिन इस पार्टनरशिप को मोहम्मद सिराज ने तोड़ दिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया। स्मिथ 17 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट 79 रन पर गिरा है। -
IND vs AUS 1st Test, Day 4 live: अर्धशतक के करीब ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविड हेड दूसरी पारी में सेट हो गए हैं। वह अपने अर्धशतक से सिर्फ 7 रन दूर हैं। हेड ने अपनी पारी में कुछ अच्छे शॉट लगाए हैं। -
IND vs AUS Perth Test Live: ख्वाजा के आउट होने के बाद संभला ऑस्ट्रेलिया
उस्मान ख्वाजा का विकेट सुबह आते ही भारत को मिल गया था। हालांकि अब स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच एक पार्टनरशिप लग रही है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस वक्त 4 विकेट पर 33 रन है।
-
-
IND vs AUS, Perth Test 4th Day Live: उस्मान ख्वाजा आउट
चौथे दिन के खेल के शुरू होते ही भारत को विकेट मिल गया है। मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट 17 रन के स्कोर पर गिर गया है। ख्वाजा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। -
IND vs AUS Live: चौथे दिन का खेल शुरू
पर्थ टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ 7 विकेट की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस वक्त 3 विकेट पर 12 रन है। कंगारू टीम के सामने 534 रन का टारगेट है। -
IND vs AUS Live: तीसरे दिन का खेल खत्म
तीसरे दिन का खेल अब पूरा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का बड़ा टारगेट देने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम के 3 विकेट 12 रन के स्कोर पर गिरा दिए। पूरी तरह से अब मैच भारत की मुट्ठी में है। -
IND vs AUS 1st Test Live: पैट कमिंस भी आउट
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट कप्तान पैट कमिंस के रूप में गिरा है। 9 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट कंगारू टीम का गिरा। कमिंस 2 रन बनाकर आउट हो गए। -
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का गिरा पहला विकेट
534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरी पारी के पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवीनी को डक पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। शून्य के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। -
IND vs AUS Live: विराट कोहली ने जड़ा शतक, भारत ने दिया 534 रन का टारगेट
खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में गजब की बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक ठोक डाला। उनके शतक पूरा करते ही भारत ने अपनी पारी 487/6 पर घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया। -
ind vs aus live: शतक के करीब विराट कोहली
विराट कोहली इस वक्त 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अपने शतक से सिर्फ 6 रन दूर हैं। यह उनका 30वां टेस्ट शतक होगा। -
IND vs AUS 1st Test Live: भारत ने शुरू की तेज बैटिंग
भारतीय टीम ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार रेड्डी ने आते ही छक्का मारा। इसके बाद लगातार तीन गेंद पर उन्होंने मिचेल मार्श को तीन चौके मारे। फिर विराट कोहली ने नाथन लायन की गेंद पर छक्का उड़ा दिया। रन गति तेज करने का मतलब साफ है कि भारतीय टीम पारी घोषित करने की तरफ देख रही है। 130 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 448 रन है। -
IND vs AUS 1st Test Live: वाशिंगटन सुंदर आउट
भारतीय टीम का छठा विकेट 410 रन के स्कोर पर गिरा है। वाशिंगटन सुंदर नाथन लायन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 94 गेंद में 19 रन बनाए हैं। -
IND vs AUS Live: भारत के पूरे हुए 400 रन
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर अपने 400 रन पूरे कर लिए हैं। भारत के पास अब 446 रन की लीड है। विराट कोहली और वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए खेल रहे हैं। -
IND vs AUS LIVE Score: विराट कोहली की फिफ्टी पूरी
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। 94 गेंदों पर पर पूर्व भारतीय कप्तान फिफ्टी तक पहुंचे। अभी तक विराट ने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया है। 2024 में विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट में यह दूसरी फिफ्टी ही है। इस पारी से पहले वह लगातार तीन बार सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए थे। 118 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट पर 385 रन है। -
IND vs AUS 1st Test, Live Score: टी ब्रेक के बाद शुरू हुआ खेल
पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन का तीसरा सेशन शुरू हो गया है। भारतीय टीम एक बड़ा टारगेट सेट करने को देख रही है। दिग्गज विराट कोहली अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। -
IND vs AUS, 3rd Test Live: तीसरे दिन हुआ टी ब्रेक
तीसरे दिन टी ब्रेक हो गया है। भारत का स्कोर अब 5 विकेट पर 359 रन है। टीम इंडिया के पास अभी 405 रन की लीड है। विराट कोहली 40 तो वाशिंगटन सुंदर 14 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। -
IND vs AUS: भारत की लीड 400 रन के पार
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने अच्छी पकड़ बना ली है। अब भारत की लीड 400 रन के पार पहुंच गई है। इस वक्त मेहमान टीम के लिए विराट कोहली और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं। -
IND vs AUS LIVE: ध्रुव जुरेल भी रहे फेल
भारतीय टीम की पारी पटरी से उतरी दिख रही है। 313 पर टीम ने दो विकेट खोए थे। 8 रन बनाने में तीन भारतीय बल्लेबाज आउट हो गए। ध्रुव जुरेल भी क्रीज नहीं टिक पाए। पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। डीआरएस में अंपायर्स कॉल की वजह से भारत का रिव्यू तो बचा लेकिन जुरेल का विकेट गिर गया। उन्होंने एक रन बनाए। 321 रनों पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। -
IND vs AUS LIVE: पंत का बल्ला रहा शांत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कमाल नहीं कर पाए। नाथन लायन के खिलाफ पंत सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की। लायन ने गेंद को उनसे काफी दूर फेंक दिया। काफी कोशिश के बाद भी पंत का बल्ला गेंद तक नहीं पहुंच पाया और वह स्टंप हो गए। भारत का स्कोर 321 रन पर 4 विकेट है। -
IND vs AUS Live Score: यशस्वी जायसवाल लंबी पारी खेलकर आउट
भारतीय टीम का तीसरा विकेट 313 रन पर यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। जायसवाल 161 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उनको मिचेल मार्श ने आउट किया। जायसवाल ने अपनी इनिंग्स में 15 चौके और 3 छक्के लगाए। -
IND vs AUS LIVE: भारत की बढ़त 350 के पार हुई
पर्थ के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का कमाल जारी है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इसके साथ ही टीम की बढ़त भी 350 के पार हो गई है। 93 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 312 रन है। यशस्वी 161 रन बनाकर खेल रहे हैं तो विराट के बल्ले से 15 रन निकले हैं। -
IND vs AUS LIVE: यशस्वी के 150 रन हुए पूरे
यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। 205 गेंदों पर शतक पूरा करने वाले यशस्वी ने 275 गेंदों पर 150 रन पूरे किए। अभी तक अपनी पारी में वह 13 चौके और 3 छक्के मार चुके हैं। यह टेस्ट में यशस्वी का चौथा शतक है और हर बार उन्होंने 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। भारत का स्कोर 88 ओवर के बाद दो विकेट पर 288 रन है। दूसरी पारी में बढ़त 334 रनों की हो चुकी है। -
IND vs AUS LIVE: पहली ही गेंद पर आउट हुए पडिक्कल
भारतीय टीम को पर्थ टेस्ट में तीसरे दिन लंच के बाद पहली ही गेंद पर झटका लग गया। देवदत्त पडिक्कल को जोश हेजलवुड ने आउट किया। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद ने पडिक्कल के बल्ले का किनारा लिया। गेंद स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। 71 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से पडिक्कल ने 25 रनों की पारी खेली। -
IND vs AUS LIVE: लंच तक भारत का स्कोर 275 रन पर 1 विकेट
पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन लंच की घोषणा हो गई है। भारत का स्कोर 1 विकेट पर 275 रन है। यशस्वी जायसवाल 141 रन बनाकर खेल रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से 25 रन निकले हैं। दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है। केएल राहुल इसी सेशन में आउट हुए। उन्होंने 77 रनों की पारी खेली। उनका विकेट मिचेल स्टार्क को मिला। -
IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने नई गेंद ली
टेस्ट मैच में 80 ओवर के बाद गेंद को बदला जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 80 ओवर खत्म होते ही नई गेंद लेने का फैसला कर लिया। नई गेंद से सीम और स्विंग ज्यादा मिलेगी। ऐसे में भारत के बल्लेबाजों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने 81वां ओवर जोश हेजलवुड को दिया है। 80 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 255 रन है। -
IND vs AUS LIVE: भारत की बढ़त 250 रनों के पार
भारतीय टीम की बढ़त 250 रनों के पार पहुंच गई है, जबकि एक ही विकेट गिरा है। टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में कमाल करते नजर आ रही है। अब भारत ऐसी बढ़त की ओर बढ़ रहा है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक साबित होगा। -
IND vs AUS LIVE: केएल राहुल लौटे पवेलियन
भारत की ओपनिंग साझेदारी टूट गई है। टीम को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। 77 रनों की पारी खेलने के बाद राहुल आउट हुए। 176 गेंदों पर उन्होंने 5 चौके मारे। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया। आउट होने से पहले राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की। भारत का स्कोर 66 ओवर के बाद 214 रन पर एक विकेट है। -
IND vs AUS Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने ठोका ऐतिहासिक शतक
भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विध्वंसक बैटिंग करते हुए शतक पूरा किया है। उन्होंने तिहाई के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 205 गेंदों का सामना किया, जबकि 8 चौके और 3 छक्के उड़ाए। -
IND vs AUS LIVE Score: यशस्वी ने तोड़ा मैकुलम का रिकॉर्ड
यशस्वी ने चाय के बाद अपना अर्धशतक 123 गेंदों में पूरा किया जो 15 टेस्ट में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है। वह टेस्ट क्रिकेट में 31 गेंद में भी अपना अर्धशतक जड़ चुके हैं, जोकि भारत की ओर से तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। यह बताता है कि बतौर बल्लेबाज वह बेखौफ ही नहीं बल्कि हालात के अनुरूप भी खेलने में माहिर हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दो सिक्स भी जड़े और टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का ब्रेंडन मैकुलम (33) का दस साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम किया। यशस्वी ने साल 2024 में अभी तक 34 सिक्स लगाए हैं। इस लिस्ट में भारतीयों में उनके बाद वीरेंद्र सहवाग (22) और ऋषभ पंत (21) हैं। -
IND vs AUS LIVE Score: मैच देखने पहुंचे रिकॉर्ड दर्शक
टेस्ट के दूसरे दिन 32,368 दर्शक स्टेडियम पहुंचे, जोकि पर्थ में टेस्ट क्रिकेट के किसी भी दिन का एक रिकॉर्ड है। शुरुआती दो दिनों में कुल उपस्थिति 63,670 दर्शकों की रही है। इस मैच में अभी तीन दिन बचे है और ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया’ में किसी टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या टूटने की काफी संभावना है। मौजूदा रिकॉर्ड 1,03,440 है, जो 2006-07 में ‘वाका’ स्टेडियम में में एशेज टेस्ट के दौरान बनाया गया था। -
IND vs AUS LIVE Score: कप्तान बुमराह ने पूरा किया ‘पंजा’
दूसरे दिन सुबह बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी को विकेट के पीछे कैच आउट करा एक पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 11वीं बार किया, जबकि टेस्ट में पदार्पण कर रहे हर्षित राणा ने शानदार पहला स्पैल डाला जिसकी मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर आउट कर दिया।
बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी जोड़ी मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारत को आखिरी विकेट के लिए काफी इंतजार कराया। ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट 79 रन पर गिर गए थे जिसके बाद स्टार्क (113 गेंद में 26 रन) और हेजलवुड (31 गेंद में नाबाद सात रन) ने 18 ओवर तक चली 25 रन की साझेदारी की।
-
IND vs AUS LIVE Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में 20 साल बाद हुआ ऐसा
पहली पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए राहुल ने जिस तरह से कमिंस को ऑन ड्राइव पर बेहतरीन शॉट खेला और यशस्वी ने जबर्दस्त परिपक्वता से मिचेल स्टार्क जैसे खतरनाक गेंदबाज को कवर्स पर चौका लगाया, उससे भारतीय बल्लेबाजों के तेवर जाहिर हो गए थे। दोनों ने देखते-देखते 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनर्स की यह कुल छठी सेंचुरी पार्टनरशिप रही और करीब 20 साल बाद ओपनिंग जोड़ी द्वारा निभाई गई कोई शतकीय साझेदारी भी है। ओपनर्स द्वारा पिछली सेंचुरी पार्टनरशिप 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने निभाई थी।
-
IND vs AUS LIVE Score: रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह लूट ले गए महफील
इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी।
यशस्वी ने पहली पारी की गलती से सबक लेते हुए धैर्यपूर्वक खेला तो राहुल ने अपने तकनीकी कौशल का फिर प्रदर्शन किया। दोनों ने विशुद्ध टेस्ट क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंदों का सम्मान किया तो ढीली गेंदों को नसीहत दी।
दूसरे दिन स्टंप्स तक यशस्वी 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिए हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं।
-
IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया की छाती पर तांडव कर रहे भारतीय, यशस्वी जायसवाल ऐतिहासिक शतक के करीब
पर्थ टेस्ट में जब पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे तो मुकाबला पूरी तरह से बोलर्स के नाम होता दिखा लेकिन खेल के दूसरे दिन शनिवार को युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल और अनुभवी केएल राहुल ने 172* रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप करके एक्सपर्ट्स की सारी गणना फेल कर दी।
यह भी पढ़ें : पर्थ टेस्ट जीत कर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत ने रचा इतिहास
भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताए जा रहे यशस्वी ने नाबाद 90* रन और राहुल ने नाबाद 62* रन बनाकर दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम को 218 रन की बढ़त दिला दी, जिससे पर्थ टेस्ट पर टीम इंडिया ने अपना शिकंजा कस दिया। इसी स्कोर से आगेा आज भारत ने खेलना शुरू किया…
बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए