राजस्थान में मावट कई जिलों में ओलावृष्टि से किसानों पर आफत फसल चौपट
झुंझुनूं-हनुमानगढ़ और चूरू में कई जगह भारी ओलावृष्टि हुई है, इससे फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले गुरुवार रात से शुरू हुआ हल्की बारिश का दौर शुक्रवार दोपहर को भी जारी है।
बारिश के कारण जयपुर सहित 9 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शीतलहर से भी ठिठुरन बढ़ी है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।
तस्वीर हनुमानगढ़ के भादरा की है। यहां शुक्रवार दोपहर भारी ओलावृष्टि हुई।
हनुमानगढ़ में इतने ओले गिरे कि खेतों में सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही थी। सड़कों पर भी बर्फ के ढेर थे।
जयपुर में दोपहर में अच्छी बारिश, उदयपुर-अजमेर में भी मावठ
प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से सीकर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और कोटपूतली-बहरोड़ में शुक्रवार सुबह बारिश हुई। जयपुर में दोपहर को घने बादल छाए, इस वजह से दिन में ही अंधेरा हो गया। यहां सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं, बीती रात पाली और जालोर में भी तेज बरसात हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कई जगह ओले गिरने की आशंका जताई है।
जयपुर में घने बादल छाने के कारण शाम साढ़े 4 बजे ही अंधेरा हो गया।
झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में शुक्रवार दोपहर को ओले गिरे।
हनुमानगढ़ में दोपहर तीन बजे काले बादलों के कारण इस तरह अंधेरा छा गया।
अजमेर में आज सुबह बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। अजमेर में बीती रात भी बरसात हुई थी।
झुंझुनूं के गांव खुड़ियां में शुक्रवार दोपहर को ओले गिरे। शेखावाटी के कई इलाकों में सुबह से बारिश भी हो रही है।
हनुमानगढ़ के भादरा में करीब 15 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे।
प्रदेश में मौसम से जुड़े PHOTOS…
शुक्रवार सुबह जयपुर में जल महल पर पहुंचे पर्यटक बारिश का आनंद लेते नजर आए। इन दिनों जयपुर में बड़ी संख्या में देसी-विदेशी टूरिस्टा पहुंचे हुए हैं।
जयपुर में दिन में अंधेरा होने के कारण रास्ते पर चल रही गाड़ियों को हेडलाइट जलानी पड़ी।
जयपुर के फेमस टूरिस्ट प्लेस जल महल शुक्रवार सुबह हल्की बारिश और कोहरे के बीच बेहद खूबसूरत नजर आया।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में हादसे के कारण ट्रक और कंटेनर भिड़ गए। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दो लोगों की मौत हो गई।
चूरू में भी शुक्रवार को 15 मिनट तक ओले गिरते रहे।
सीकर के फतेहपुर में बारिश के कारण रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। इस कारण वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हुई।
अजमेर में शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है।
सीकर में गुरुवार देर रात से रुक-रुक कर हाे रही बारिश से नवलगढ़ रोड पर जलभराव हो गया।
तस्वीर सीकर के खंडेला इलाके के बावड़ी गांव की है। सीकर जिले में आज सुबह ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई।
उदयपुर में शुक्रवार सुबह करीब 40 मिनट तक बूंदाबांदी होती रही। नीमकाथाना के अभय कॉलोनी और छावनी कॉलोनी में दोपहर को दो मकानों पर बिजली गिरी। इससे मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। बिजली के उपकरण जल गए।
डॉ. राजेश जाखड़ ने बताया- हम परिवार के साथ मकान में बैठे हुए थे। अचानक तेज धमाका हुआ। बाहर आकर देखा तो मकान की छत पर बिजली गिरने से दरारें आ गईं। इसके साथ ही कई बिजली के उपकरण भी जल गए। वहीं, छावनी स्थित भड़ंग का मोहल्ला निवासी सुशीला देवी के मकान में लगे बिजली मीटर पर बिजली गिरने से घर के पंखे, फ्रिज, एलसीडी और एक पानी की मोटर जल गई।