मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 10 जुलाई 2024 | जयपुर : रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने बीते दिनों अपने सभी रिचार्ज प्लान में इजाफा कर दिया है। सबसे पहले जियो कंपनी ने अपने रिचार्ज महंगे किये थे। इसके बाद इन दोनों कंपनियों ने भी अपने रिचार्ज में करीब 20 प्रतिशत महंगे कर दिए है।
BSNL के अच्छे दिन सिम की बिक्री चार गुना बढ़ी
देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के सभी रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद अब लोगों को अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की याद आ रही है। इसकी वजह यह है कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान्स बहुत सस्ते हैं। तो आइये जानते हैं बीएसएनएल के नए प्लान के बारे में, जो ग्राहकों को अच्छी वैलिडिटी के साथ कई शानदार ऑफर दे रहे हैं।
प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर का रिचार्ज प्लान महंगा होने से बीएसएनएल के प्रति मोबाइल यूजर का रुख बढ़ रहा है। जुलाई में बीएसएनएल के सिम की बिक्री चार गुणा बढ़ गई है। दूसरी कंपनियों से बीएसएनएल में पोर्टेबिलिटी में भी तीन गुणा इजाफा हुआ है।
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ने के बाद अब BSNL लगातार अपने ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है। टेलिकॉम सेक्टर में अब सिर्फ सरकारी कंपनी बीएसएनएल ही एक ऐसा ऑप्शन है जिसके पास सबसे कम कीमत के रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध हैं। BSNL के पास एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जिसने प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की नंद उड़ा दी है।
पिछले छह दिनों में 2500 नए ग्राहक बने। प्रति महीना बीएसएनएल 5 हजार नए ग्राहक बढ़ रहे हैं। बीसीएनएल अधिकारी इस महीना 25-30 हजार नए ग्राहक बनने की उम्मीद लगा रहे हैं।
जयपुर में अगस्त तक 4जी सेवा हो जायेगी शुरू
बीएसएनएल की 4जी सेवा धनबाद प्रमंडल शुरू हो चुकी है। संताल परगना के दुमका समेत देवघर में 4जी नेटवर्क चालू कर दिया गया है। अगस्त तक धनबाद में चालू होने की संभावना है। मंडल अभियंता मार्केटिंग कमलेश कुमार बताते हैं कि 4जी नेटवर्क पर तेजी से काम चल रहा है। 350 टावर 4जी नेटवर्क से जोड़े जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 20 प्रतिशत 4जी नेटवर्क बढ़ाया जायेगा। इस साल तक पूरा धनबाद जिला 4जी नेटवर्क से लैस होने की संभावना है।
दूरसंचार मार्केट में जहां रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडा आइडिया जैसी प्रमुख प्राइवेट कंपनियां 5जी क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वहीं बीएसएनएल अपनी 4जी सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। जबसे प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों ने अपना टैरिफ बढ़ाया है, तब से लोग बीएसएनएल का नया सिम ले रहे हैं।
छह दिनों में बीएसएनएल 30 हजार से अधिक नये सिम बेच चुकी है। चार जुलाई को बीएसएनएल के बिहार सर्किल में 2500 नये सिम बेचे गये थे। इसके बाद हर दिन लगभग 5500 नये सिम बेच रही है। इसके अलावा 500 से अधिक ग्राहक अन्य कंपनियों को छोड़ कर बीएसएनएल से जुड़े हैं।
निजी कंपनियों की तुलना में बीएसएनएल का टैरिफ 45% कम
बीएसएनएल बिहार सर्किल के सीजीएम शंकर प्रसाद ने बताया कि अन्य कंपनियों की तुलना में बीएसएनएल का टैरिफ 45% कम है। कंपनी लगातार नेटवर्क व तकनीकी विस्तार कर रही है। पहले बीएसएनएल के 1200 से अधिक सिम बिक रहे थे।
व्यापक देशहित के मुद्दों और सामाजिक सरोकारों के लिए आवाज़ उठाने वाले लेकिन अब हर दिन पांच हजार से अधिक सिम लोग खरीद रहे हैं। वहीं, सिम पोर्ट कराने वालों की संख्या भी बढ़ी है। यह बीएसएनएल के प्रति बढ़ते विश्वास को दिखाता है। बीएसएनएल (BSNL) से जुड़ने से क्या फायदा होगा, जानें:-
● प्रति वर्ष 35 हजार करोड़ की लूट बंद हो जायेगी।
● टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी बंद होगी।
● देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
देश की तीन प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। इन तीनों कंपनियों के प्लान में करीब 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद BSNL के अच्छे दिन आये हैं।
BSNL के प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर हर रोज BSNL ही ट्रेंड कर रहा है और लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद कुछ सर्किल में BSNL के सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। इसके अलावा लाखों यूजर्स ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट कराया है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ बॉयकॉट
हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) द्वारा अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाने के बाद, सोशल मीडिया पर “बॉयकॉट” की मांग जोर पकड़ रही है। इस बढ़ती महंगाई से नाराज उपभोक्ता अपनी असंतुष्टि जाहिर कर रहे हैं और इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
इस स्थिति में, टेलीकॉम कंपनियों को ग्राहकों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ते हुए सेवा की गुणवत्ता में सुधार करना होगा ताकि वे अपने ग्राहकों को संतुष्ट रख सकें और बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रख सकें।
सोशल मीडिया पर हर रोज BSNL ही ट्रेंड कर रहा है
सोशल मीडिया पर हर रोज BSNL ही ट्रेंड कर रहा है और लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के बाद कुछ सर्किल में BSNL के सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। इसके अलावा लाखों यूजर्स ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट कराया है।
सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मांग के प्रमुख कारण
- कीमतों में बढ़ोतरी: टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाने से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ा है।
- सेवा की गुणवत्ता: कई उपभोक्ता सेवा की गुणवत्ता को लेकर पहले से ही असंतुष्ट थे। कीमतों में वृद्धि के बावजूद, उन्हें उम्मीद के मुताबिक सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
- प्रतिस्पर्धा की कमी: कुछ उपभोक्ताओं का मानना है कि बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के बीच उचित प्रतिस्पर्धा की कमी के कारण ये कंपनियां मनमानी कीमतें वसूल रही हैं।
- नए विकल्पों की तलाश: उपभोक्ता अब सस्ते और बेहतर सेवाओं की तलाश में अन्य विकल्पों की ओर देख रहे हैं, जैसे कि सरकारी टेलीकॉम सेवाएं या फिर नए और छोटे टेलीकॉम प्रदाता।
एक जिले में हर रोज हो रही 500 नए सिम कार्ड की बिक्री
पिछले महीने यह आंकड़ा हर रोज 150 का था। इसके अलावा महज 6 दिन में BSNL के 2500 नए ग्राहक बने हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में महज एक महीने में 1,61,083 लोग BSNL से जुड़े हैं। इसी अवधि में एयरटेल को 68,412 और जियो को 6,01,508 ग्राहकों ने अलविदा कहा है।
अगले महीने शुरू हो रही है BSNL की 4जी
BSNL ने हाल ही में तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले में 4जी लॉन्च की है। BSNL 4G के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क का दावा किया गया है। BSNL 4G की इस लॉन्चिंग का फायदा नोचिली, कोलाथुर, पल्लीपेट, थिरुवेल्लावॉयल और पोन्नेरी जैसे इलाकों को होगा। बीएसएनएल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इसके बाद तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 4जी रोलआउट किया जायेगा।
आपको बता दें कि BSNL के पास सस्ते शॉर्ट टर्म वाले प्लान्स तो हैं ही साथ में कंपनी के पास लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते और किफायती प्लान्स भी मौजूद हैं। BSNL की लिस्ट में कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं जिनमें का सबसे कम कीमत में 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं।
BSNL का 300 दिन वाला सस्ता प्लान
अगर आप कम दाम में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं तो इसके लिए BSNL के पास कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं। BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए अपनी लिस्ट में 797 रुपये का एक प्लान ऐड कर रखा है। इस प्लान में आपको 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी दी जाती है। जिस कीमत में जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियां आपको सिर्फ 84 दिन या फिर 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है वहीं BSNL आपको 300 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है।
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार में डीजीपी रहे एमएल लाठर बने मुख्य सूचना आयुक्त
यूजर्स को मिलेगा ढेर सारा डेटा
आप 300 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको यह प्लान खूब भाने वाला है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 2GB डेटा हर दिन मिलेगा। हालांकि यह 2GB डेली डेटा आपको सिर्फ 60 दिन तक ही मिलेगा। कंपनी 60 दिन तक आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है।