सुप्रीम कोर्ट का निर्णय दोबारा नहीं होगी नीट परीक्षा

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 23 जुलाई 2024 | जयपुर : नीट मामले में आज फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। पिछली सुनवाई में ज्यादातर दलीलें पेश कर दी गई थीं और बेंच ने सभी याचिकाकर्ताओं के वकीलों से सबमिशन ले लिए थे। आज आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट सौंपी जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय दोबारा नहीं होगी नीट परीक्षा

इसी के साथ ये उम्मीद जताई जा रही है कि आज सुप्रीम कोर्ट नीट पर फैसला सुना देगा। सर्वोच्च न्यायालय में जो कुछ भी होगा, उसका पूरा लाइव अपडेट आपको इस खबर में मिलता रहेगा। सुप्रीम कोर्ट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं और कदाचार का आरोप लगाने वाली 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने कहा कि पेपर लीक हुआ है, इसमें कोई विवाद नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय दोबारा नहीं होगी नीट परीक्षा

कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने और रिजल्ट रद्द करने की मांग वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। पुन: परीक्षा याचिका खारिज होने के साथ, स्नातक मेडिकल प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया कल, 24 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। पिछली सुनवाई में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा अस्थायी तिथि साझा की गई थी।

लाइव अपडेट

06:07 PM, 23-JUL-2024

NEET UG Counselling: कल से शुरू हो सकती है नीट यूजी काउंसलिंग

NEET UG पुन: परीक्षा याचिका खारिज होने के साथ, स्नातक मेडिकल प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया कल, 24 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। पिछली सुनवाई में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा काउंसलिंग की यह अस्थायी तिथि साझा की गई थी।

05:44 PM, 23-JUL-2024

NEET-UG 2024 Live Updates: नीट यूजी परीक्षा दोबारा नहीं होगी आयाजित

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने नीट की दोबारा परीक्षा कराने से इनकार कर दिया है। 

  • दो स्थानों पर लीक की पुष्टि- सुप्रीम कोर्ट ने पुष्टि की कि नीट- यूजी 2024 पेपर लीक पटना और हजारीबाग में हुआ।
  • सीबीआई जांच जारी रहेगी- केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) आगे की जानकारी उजागर करने के लिए पेपर लीक के मामले में अपनी जांच जारी रखेगी।
  • काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रियाएं जारी रहेंगी- न्यायालय ने काउंसलिंग और अन्य प्रवेश प्रक्रियाओं को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रखने की अनुमति दी है। इसने यह भी संकेत दिया है कि इसी तरह के मुद्दों को संबोधित करने और रोकने के लिए परीक्षाओं के भविष्य के संचालन के लिए दिशानिर्देश प्रदान किए जाएंगे।
05:37 PM, 23-JUL-2024

NEET UG Hearing: कोर्ट ने नीट के लिए विशेषज्ञ समिति को दी मंजूरी

भारत के मुख्य न्यायाधीश ने नीट-यूजी परीक्षा प्रक्रिया को मजबूत करने और भविष्य की समस्याओं को रोकने के लिए संघ द्वारा सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति के गठन पर गौर किया। न्यायालय ने एनटीए द्वारा स्थानांतरण याचिकाओं का निपटारा कर दिया है और समिति को न्यायालय द्वारा जारी किसी भी अन्य निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया है।

05:34 PM, 23-JUL-2024

NEET UG: क्या नीट परीक्षा दोबारा होगी?

नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने आज घोषणा की कि नीट दोबारा परीक्षा नहीं होगी क्योंकि ‘रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री के आधार पर इस अदालत द्वारा प्रतिपादित तय सिद्धांतों को लागू करने पर पूरी परीक्षा को रद्द करने का आदेश देना उचित नहीं है।

05:32 PM, 23-JUL-2024

NEET UG Hearing: आईआईटी दिल्ली का फैसला मान्य

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने पुष्टि की कि आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञ निर्णय के बाद, विकल्प 4 को नीट यूजी परीक्षा में प्रश्नांकित आइटम के सही उत्तर के रूप में पुष्टि की गई है। एनटीए इस निष्कर्ष के आधार पर परिणामों का दोबारा मिलान करेगा। प्रक्रियात्मक अखंडता बनाए रखने के लिए प्रश्न संख्या का खुलासा नहीं किया गया था।

05:21 PM, 23-JUL-2024

NEET UG: दोबारा परीक्षा कराने और रिजल्ट रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा कराने और रिजल्ट रद्द करने की मांग वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
05:15 PM, 23-JUL-2024

NEET UG Hearing: दोबारा परीक्षा की मांग वाली याचिका खारिज

रिकॉर्ड पर उपलब्ध आंकड़े प्रश्नपत्र के व्यवस्थित लीक होने का संकेत नहीं देते, जिससे परीक्षा की पवित्रता में व्यवधान उत्पन्न होने का संकेत मिलता हो। सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG दोबारा परीक्षा कराने और रिजल्ट रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
05:11 PM, 23-JUL-2024

NEET UG Hearing: परीक्षा के परिणाम दूषित थे इस बात का कोई सबूत नहीं

कोर्ट ने कहा है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि परीक्षा के परिणाम दूषित हुए हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वर्तमान स्थिति में, रिकॉर्ड में ऐसी कोई सामग्री नहीं है जो यह दर्शा सके कि परीक्षा के परिणाम दूषित थे या परीक्षा के संचालन में कोई प्रणालीगत उल्लंघन हुआ था।

05:09 PM, 23-JUL-2024

NEET UG Hearing: पटना और हजारीबाग में हुआ है पेपर लीक

सीजेआई ने कहा, पटना और हजारीबाग में लीक होने पर कोई विवाद नहीं है। सीबीआई के खुलासे से पता चलता है कि जांच अभी भी पूरी नहीं हुई है, लेकिन पटना और हजारीबाग के अभ्यर्थी लीक से लाभान्वित हुए प्रतीत होते हैं।
05:09 PM, 23-JUL-2024

NEET UG Hearing: 23 लाख से अधिक छात्रों के करियर का सवाल

आदेश सुनाते हुए CJI ने कहा कि याचिकाकर्ताओं द्वारा उठाया गया मुख्य मुद्दा यह है कि दोबारा परीक्षा का आदेश दिया जाना चाहिए क्योंकि पेपर लीक हुआ था और परीक्षा के संचालन में प्रणालीगत कमियां थीं। वर्तमान जैसे मामले में, यह जरूरी है कि इस विवाद को तत्काल निश्चितता और अंतिमता प्रदान की जाए, क्योंकि इससे 23 लाख से अधिक छात्रों का करियर प्रभावित होता है।

MOOKNAYAK MEDIA

At times, though, “MOOKNAYAK MEDIA’s” immense reputation gets in the way of its own themes and aims. Looking back over the last 15 years, it’s intriguing to chart how dialogue around the portal has evolved and expanded. “MOOKNAYAK MEDIA” transformed from a niche Online News Portal that most of the people are watching worldwide, it to a symbol of Dalit Adivasi OBCs Minority & Women Rights and became a symbol of fighting for downtrodden people. Most importantly, with the establishment of online web portal like Mooknayak Media, the caste-ridden nature of political discourses and public sphere became more conspicuous and explicit.

Related Posts | संबद्ध पोट्स

RAS का एग्जाम छोड़ पहुंची KBC की हॉट सीट पर नरेशी मीणा

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 24 अगस्त 2024 | सवाई माधोपुर : जब आप हॉट सीट पर बैठे हो तो 100 परसेंट श्योर कुछ नहीं लगता, यह भी यकीन नहीं होता कि आप अमिताभ बच्चन के सामने बैठे हो। सामने बिग-बी बैठे हो तो आप वैसे ही फ्रीज हो जाते हैं। यह कहना है कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख जीतने वाली सवाई माधोपुर की नरेशी मीणा का। अपने कोचिंग टीचर से इंस्पायर्ड होकर और नरेशी ने कौन बनेगा करोड़पति का सफर तय किया।

गेम शो की शूटिंग के लिए नरेशी ने जुलाई में हुई RAS की मुख्य परीक्षा भी छोड़ दी थी। सवाई माधोपुर के एंडा गांव की बेटी नरेशी मीणा (27) ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। अमिताभ बच्चन ने गेम शो के दौरान नरेशी का इलाज करवाने की भी बात कही।

RAS का एग्जाम छोड़ पहुंची KBC की हॉट सीट पर नरेशी मीणा

“कौन कहता है आसमान में छेद नहीं होता, जरा पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो” ऐसा ही कारनामा सवाई माधोपुर जिले के एक छोटे से एंडा गांव की बेटी नरेशी मीणा ने कर दिखाया है। दरअसल, नरेशी महानायक अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हॉट सीट पर पहुंची

RAS का एग्जाम छोड़ पहुंची KBC की हॉट सीट पर नरेशी मीणा

नरेशी ने 1 करोड़ के सवाल पर पर गेम छोड़ दिया था। सवाई माधोपुर के एंडा गांव की बेटी नरेशी मीणा की इस कामयाबी से पूरा गांव बेहद खुश है। नरेशी ने बताया कि जब वो गेम शो से लौटीं तो पूरे गांव ने उनका स्वागत किया।

‘केबीसी 16’ के लिए छोड़ा आरएएस का एग्जाम

इससे पहले नरेशी मीणा ने मूकनायक मीडिया ब्यूरो को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में शामिल होने के लिए आरएएस का एग्जाम छोड़ दिया। नरेशी मीणा ने बताया, ‘मैंने आरएएस मेन का एग्जाम मिस कर दिया।

20 और 21 जुलाई को मेरा आरएएस मेन एग्जाम था। मेरा जयपुर में सेंटर आया था। वो एग्जाम 2 दिन होते हैं, क्योंकि लिखना होता है, 4 पेपर होते हैं। तो मुझे लगा कि एक दिन पहले जाना पड़ता है, फिर आने-जाने में 3-4 दिन लग जाते। तो मैंने सोचा कि इस बार केबीसी को देते हैं अपना पूरा टाइम। तो मैंने अपना आरएएस का मेन एग्जाम छोड़ दिया।’

सवाई माधोपुर के एंडा गांव की बेटी नरेशी मीणा की इस कामयाबी से पूरा गांव बेहद खुश है। नरेशी ने बताया कि जब वो गेम शो से लौटीं तो पूरे गांव ने उनका स्वागत किया।

15वें सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट

इसके बाद प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘आपने ये ठान लिया है कि ये धनराशि यहां से जीतकर जाऊंगी, तो इसका इलाज हो सकता है।’ बिग बी खुलासा करते हैं कि नरेशी मीणा शो के इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं, जो 15वें सवाल तक पहुंची हैं। अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘इस सीजन में पहली बार 15वां सवाल, 1 करोड़ रुपये, ये रहा’। वैसे नरेशी मीणा ‘केबीसी 16’ की पहली करोड़पति बनने से रह गयीं।

इसी दौरान गंगापुर सिटी के योगेश ने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपए जीते। जिसकी खबर नरेशी ने पढ़ी और इसके बाद नरेशी केबीसी का सीरियल अपने ताऊजी के घर जाकर देखने लगी। उनका इंटरेस्ट जनरल नॉलेज में काफी बढ़ गया। वह विभिन्न साइटों से और समाचार पत्रों के माध्यम से अपना जनरल नॉलेज बढ़ाने लगी।

जिंदगी जीने का हौसला

इसके चलते नरेशी ने आरएएस का एग्जाम छोड़ दिया और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन से उनका सामना हुआ। नरेशी के पिता राजमल मीणा ने भी शूट के दौरान अमिताभ बच्चन से बातचीत की, जिसे उन्होंने काफी यादगार बताया। साल 2020 में वह महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त हुई।

इसी के साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखा। इस दौरान वह RAS के एग्जाम में पास हुई। लेकिन RAS और कौन बनेगा करोड़पति की डेट आसपास थी। जिसके चलते नरेशी ने RAS का एग्जाम छोड़ दिया और कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर जा पहुंची। जहां महानायक अमिताभ बच्चन से उनका सामना हुआ। 

नरेशी के पिता राजमल मीणा ने भी शूट के दौरान अमिताभ बच्चन से बातचीत की, जिसे उन्होंने काफी यादगार बताया।

सब इंस्पेक्टर के मेडिकल में ब्रेन ट्यूमर का चला पता

नरेशी ने बताया कि साल 2018 में उनकी जिंदगी में एक बेहद टर्निंग पॉइंट आया। वह SI का एग्जाम पास कर चुकी थी। इसके बाद मेडिकल होना था। मेडिकल के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेन ट़्यूमर है। इस कारण वो लंबे समय तक डिप्रेशन में रहीं। नरेशी ने बताया कि वह यह सोचकर खूब रोती थी कि यह बीमारी उनके ही क्यों हुई। उनकी मां छोटी देवी, पिता राजमल और दोनों बड़े भाई शिवराम (31), लक्ष्मीकांत (28) ने उन्हें संभाला।

इतना ही नहीं आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद परिवार ने उनका अच्छे प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया। मां ने नरेशी के इलाज के लिए अपने गहने तक बेच दिए। इस दौरान नरेशी ने सोचा कि नेगेटिविटी से परेशानी कम नहीं होती, बल्कि बढ़ती ही है। इसके बाद नरेशी पूरी सकारात्मकता के साथ उबरने की कोशिश में जुट गई। 3 भाई-बहन में नरेशी सबसे छोटी है। उनके दोनों बड़े भाई हमेशा हर मौके पर अपनी बहन को पूरा सपोर्ट करते हैं।

3 भाई-बहन में नरेशी सबसे छोटी है। उनके दोनों बड़े भाई हमेशा हर मौके पर अपनी बहन को पूरा सपोर्ट करते हैं।

ताऊजी के घर जाकर देखती थीं केबीसी

मां-बाप और भाइयों के मोटिवेशन से नरेशी ने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगी। इसी दौरान वर्ष 2017 में गंगापुर के योगेश ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 25 लाख रुपए जीते। वो काफी चर्चाओं में रहे। इसके बाद योगेश कोचिंग टीचर बन गए। नरेशी ने भी उनसे कोचिंग ली है।

अपने कोचिंग टीचर से प्रेरित होकर और उनकी उपलब्धि सुनने-पढ़ने के बाद नरेशी का भी रूझान केबीसी की तरफ जाने लगा। खुद के घर में टीवी नहीं होने के कारण नरेशी केबीसी शो अपने ताऊजी के घर जाकर देखने लगी। इसके बाद वे अपनी जनरल नॉलेज को बढ़ाने की कोशिश करती रहीं।

माता पिता को देगी खूबसूरत तोहफा 

नरसी का कहना है कि यह उसके जीवन का सबसे यादगार पल था। उसने बेहद कठिन सवालों के जवाब देकर 50 लाख रुपये जीते। इन्हें जीतने के बाद नरसी की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। उसके काम की चर्चा देश, प्रदेश और हर जगह हो रही है। कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये जीतकर जब नरसी अपने गांव आई तो गांव वालों ने फूल मालाओं और बैंड बाजे के साथ उसका स्वागत किया।

अपनी जीत पर और जीती गई रासि को लेकर नरसी का कहना है कि वह सवाई माधोपुर में किराए के मकान में रहती है। इसलिए वह इन पैसों से वहां एक मकान खरीदेगी। साथ ही वह अपनी मां के गहने दोबारा बनवाएगी। वह अपने पिता को एक खूबसूरत तोहफा भी देगी।

पॉलिटिकल साइंस से किया पोस्ट ग्रेजुएशन

नरेशी ने अपने गांव की ही सरकारी स्कूल से 9वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद कक्षा 10 उन्होंने नजदीकी गांव की श्यामपुरा स्कूल से पास की। 11वीं और 12वीं कक्षा सवाई माधोपुर के सुरभि पब्लिक स्कूल से पास की। साल 2015 में उन्होंने बीए में एडमिशन लिया और साल 2017 में हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और हिंदी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

मां-बाप के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं नरेशी

केबीसी के लिए 18-19 जुलाई को सवाई माधोपुर में शूट हुआ था। इसके बाद नरेशी को 26 जुलाई को मुंबई बुलाया गया, जहां वो अपने पिता और बुआ के लड़के के साथ गई थी। करीब एक सप्ताह बाद 2 अगस्त को वापस गांव लौटी। नरेशी का डीजे और बैंडबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। नरेशी की मां ने उनसे कहा कि शाबाश बेटा, मेरी बेटी ने मेरा नाम रोशन कर दिया।

नरेशी बताती है कि 50 लाख रुपए जीतने के बाद अब वह अपनी मां की ज्वेलरी फिर से बनवा पाएंगी। अपने पिता को भी एक खूबसूरत सा तोहफा देंगी। वह सवाई माधोपुर में किराए से रहती हैं तो इन पैसों से सवाई माधोपुर में मकान खरीदने का मन बना रही हैं।

अमिताभ ने चीलगाड़ी शब्द को डायरी में नोट किया

अमिताभ बच्चन ने नरेशी के पिता से शूट के दौरान पूछा कि वह मुंबई कैसे आए हैं। जिस पर नरेशी के पिता राजमल ने उन्हें बताया कि वह चीलगाड़ी में बैठकर यहां आए हैं। यह सुनकर अमिताभ ने कहा कि यह चीलगाड़ी क्या होती है, तो उन्होंने बताया कि उनके गांव में प्लेन को ही चीलगाड़ी कहते हैं। जिस पर अमिताभ बच्चन ने इस शब्द को अपनी डायरी में नोट कर लिया। अमिताभ बच्चन ने करीब 4 महीने पहले 16वें सीजन की शूटिंग स्टार्ट की थी। इस दौरान उनकी सेट से कई फोटो भी सामने आई थी।

अमिताभ बच्चन ने करीब 4 महीने पहले 16वें सीजन की शूटिंग स्टार्ट की थी। इस दौरान उनकी सेट से कई फोटो भी सामने आई थी।

अमिताभ बच्चन कराएंगे नरेशी मीणा का ब्रेन ट्यूमर का इलाज

सवाई माधोपुर के एंडा गांव की नरेशी मीणा ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उसे ब्रेन ट्यूमर की बीमारी है। उसने ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन तो कराया था, लेकिन इस ट्यूमर का कुछ हिस्सा अब भी उसके दिमाग में है। यह ट्यूमर उसके दिमाग में ऐसी जगह फंसा है, जिसे निकालना जानलेवा साबित हो सकता है।

नरेशी ने कहा था कि ब्रेन ट्यूमर का एडवांस इलाज कराने के लिए उन्हें चिकित्सकों की तरफ से प्रोटोन ट्रीटमेंट का सुझाव दिया था, लेकिन यह ट्रीटमेंट काफी महंगा होने की वजह से वह ट्रीटमेंट नहीं करा पाई।

केबीसी में आने का उसका मुख्य उद्देश्य ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए रुपए इकट्ठा करना था। लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने उनकी कहानी सुनी तो वो भावुक हो गए । और उन्होंने उसके ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराने वादा किया, कि वह स्वयं उसका पूरा खर्चा उठाएंगे।

अब जानते हैं केबीसी में कैसे होती हैं एंट्री

स्टेप 1- कंटेस्टेंट की तैयारी शो टेलीकास्ट होने से तकरीबन 4 महीने पहले शुरू हो जाती है। पहला प्रोमो लॉन्च होने के बाद, रोजाना रात 9 बजे सोनी चैनल पर अमिताभ बच्चन दर्शकों से एक सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब देना होता है। सोनी लिव ऐप पर इसका रजिस्ट्रेशन होता है।

स्टेप 2- प्रोडक्शन टीम रजिस्टर किए हुए कंटेस्टेंट में से कुछ को चुनती है फिर उन्हें कॉल बैक करती है। कॉल पर उनसे तीन सवाल किए जाते हैं। पहले दो सवाल में 4 विकल्प दिए जाते हैं। हर सवाल के इन 4 विकल्प में से एक सही जवाब देना होता है।

आखिरी सवाल नंबर-बेस्ड होता है। उदाहरण के तौर पर- भारत को आजादी कब मिली थी? इसका जवाब देने के लिए फोन के कीपैड पर 1947 टाइप करना होता है। तीनों सवालों के सही जवाब देने पर अगले स्टेप के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

स्टेप 3- तीसरा स्टेप ऑडिशन का होता है। ज्यादातर ऑडिशन मुंबई में ही होते हैं। मुंबई से बाहर से चुने गए कंटेस्टेंट को उनकी उपलब्धता के हिसाब से मुंबई बुलाया जाता है। इसका पूरा खर्चा टीम ही उठाती है।

इस लेवल पर कंटेस्टेंट के लाइव ऑडिशन होते हैं। तकरीबन 20 सवालों का लाइव जवाब देना होता है – कुछ लिखकर तो कुछ वीडियो राउंड में। कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ की डिटेल्स, इसी वीडियो में कैप्चर होते हैं।

स्टेप 4- यदि किसी कंटेस्टेंट ने सभी सवालों का सही जवाब दिया तो टीम उन्हें फिर से मुंबई बुलाती है। शो में शामिल होने की तैयारी शुरू हो जाती है। फास्टेस्ट-फिंगर राउंड से पहले कई बार रिहर्सल होती है। इस रिहर्सल का मकसद बस यही होता है कि कंटेस्टेंट से कोई चूक न हो जाए।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की एससी-एसटी एक्ट कमजोर करने की एक और कोशिश 

स्टेप 5- सबसे कम समय में जवाब देने वाले कंटेस्टेंट को अमिताभ बच्चन खुद हॉट सीट तक लेकर जाते हैं।

स्टेप 6- हॉट सीट पर सवालों का सही जवाब देकर, कंटेस्टेंट करोड़ों रूपए जीतने का सपना साकार कर सकता है।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए 

NEET पेपरलीक मामले में CBI द्वारा भरतपुर मेडिकल कॉलेज के 2 स्टूडेंट गिरफ्तार

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 21 जुलाई 2024 | दिल्ली : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट(NEET) पेपरलीक मामले में CBI ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के 2 स्टूडेंट को पकड़ा है। दोनों स्टूडेंट कुमार मंगलम और दीपेंद्र कुमार है। CBI की टेक्निकल सर्विलांस टीम ने दोनों स्टूडेंट को एग्जाम के दौरान हजारीबाग, झारखंड में मौजूद होने की पुष्टि की है।

NEET पेपरलीक मामले में CBI द्वारा भरतपुर मेडिकल कॉलेज के 2 स्टूडेंट गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, CBI ने 18 जुलाई को भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज से 2 स्टूडेंट को पकड़ा था। दीपेंद्र 2023 और कुमार मंगलम 2022 बैच का स्टूडेंट है। सीबीआई की जांच में सामने आया कि यह दोनों स्टूडेंट पेपर सॉल्व करते थे।

भरतपुर मेडिकल कॉलेज

पटना एम्स से पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल डिटेल के आधार पर इनकी पहचान हुई थी। इसके बाद हजारीबाग में होने की पुष्टि होते ही इन्हें भरतपुर से हिरासत में लिया गया है। मूकनायक मीडिया ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो उनका नंबर बंद मिला। भरतपुर के इसी मेडिकल कॉलेज में ये दोनों स्टूडेंट पढ़ते थे।

रॉकी की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में CBI

NEET पेपर लीक मामले में CBI ने गुरुवार को रॉकी उर्फ राकेश को बिहार से गिरफ्तार किया था। CBI के सूत्रों के मुताबिक, रॉकी ने ही NEET का पेपरलीक होने के बाद उसे हल कराकर एक आरोपी चिंटू के मोबाइल पर भेजा था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सुबह रॉकी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 10 दिन की रिमांड पर CBI को सौंप दिया। रॉकी की गिरफ्तारी के बाद से CBI ने एक्शन का दायरा बढ़ा दिया था।

बता दें कि इसी मामले में राजस्थान में जोधपुर AIIMS का स्टूडेंट्स हुकमाराम भी फरार है। वह प्रयागराज (UP) के एक मशहूर डॉक्टर राजेश प्रसाद (RP) पांडे के बेटे राज पांडे की जगह बिहार के सेंटर पर एग्जाम देने बैठा था।

इसके लिए उसे 4 लाख रुपए मिलने थे। सेंटर पर बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया था। इसी संबंध में पिछले दिनों बिहार पुलिस जोधपुर भी आई थी। हुक्माराम का यह सस्पेंशन बिहार हाईकोर्ट के अगले फैसले तक रहने वाला है।

मास्टरमाइंड संजीव मुखिया तक पहुंचने में जुटी सीबीआई

बिहार में पेपर लीक का मुख्य सरगना संजीव मुखिया है। यह नालंदा जिले के नगरनौसा का रहने वाला है। मामला सामने आने के बाद से ही यह फरार है। माना जा रहा है कि गिरफ्तार रॉकी फरार संजीव मुखिया का बेहद खास है। संजीव अब तक सीबीआई की पहुंच से दूर है। सीबीआई की टीम लगातार संजीव के ठिकाने तक पहुंचने में जुटी है।

सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार किया था

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार किया था। सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था- काउंसलिंग में कुछ समय लगेगा। यह 24 जुलाई के आसपास शुरू होगी। CJI ने कहा – हम सोमवार को ही सुनवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें : अलजजीरा रिपोर्ट भारत में कोरोना के पहले फेज में 12 लाख लोगों की मौत

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Color

Secondary Color

Layout Mode