
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 15 जुलाई 2024 | दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG एग्जाम्स को लेकर शिकायतें दर्ज कराने वाले छात्रों का रीएग्जाम 19 जुलाई को कराएगा। यह एग्जाम कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। सभी प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।
CUET UG रि-एग्जाम 19 जुलाई को कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जल्द

एनटीए ने 7 जुलाई को CUET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी, जिसमें एजेंसी ने उल्लेख किया था कि यह 15 से 19 जुलाई के बीच सीयूईटी यूजी अभ्यर्थियो के लिए री-टेस्ट का आयोजन किया जाएगा यदि परीक्षा के संबंध में छात्रों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत सही पाई जाती है. एनटीए को शिकायत मिली थी कि कई केंद्र पर गलत पेपर बांटने के कारण समय की हानि हुई है.
कैंडिडेट्स की शिकायतों के चलते रीएग्जाम का डिसीजन
NTA ने एक नोटिस जारी कर कहा है, ‘CUET UG-2024 एग्जाम के संबंध में 30 जून 2024 तक कैंडिडेट्स से प्राप्त शिकायतों, साथ ही 07 जुलाई और 09 जुलाई 2024 (शाम 05:00 बजे से पहले) के बीच rescuetug@nta.ac.in पर भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई है। इन शिकायतों के आधार पर, प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को CBT मोड में दोबारा एग्जाम कराया जाएगा।’
7 जुलाई को जारी की थी प्रोविजनल आंसर-की
NTA ने 7 जुलाई 2024 को CUET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इसके साथ ही एक नोटिस भी जारी किया गया था जिसमें कहा गया था, अगर परीक्षा के आयोजन के बारे में किसी भी कैंडिडेट की ओर से उठाई गई कोई शिकायत सही पाई जाती है तो 15 से 19 जुलाई के बीच CUET-UG कैंडिडेट्स के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रोविजनल आंसर-की चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
CUET UG एग्जाम के स्कोर के आधार पर देशभर की 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, इसके जरिए 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। इस एग्जाम के लिए देश में 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
63 सब्जेक्ट्स के लिए हाइब्रिड मोड में हुआ था एग्जाम
इस बार टोटल 63 सब्जेक्ट्स का हाइब्रिड मोड में एग्जाम लिया जा गया। हाइब्रिड मोड का मतलब है कि स्टूडेंट्स CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पेन-पेपर मोड दोनों ही फॉर्मेट में एग्जाम दिए।
किस मोड में होगी परीक्षा?
सीयूईटी यूजी री- टेस्ट का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 जुलाई री- टेस्ट के बाद एनटीए 22 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर सकता है। CUET UG परीक्षा का आयोजन 15 मई से 29 मई तक देश भर में हाइब्रिड में किया गया था। वहीं एनटीए ने 15 मई को दिल्ली में होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था और एग्जाम 19 मई को आयोजित किया गया था।