
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 13 जुलाई 2024 | जयपुर : राजस्थान एसीबी पहली बार अपना स्थापना दिवस 15 जुलाई को मनाने वाली है। इसे लेकर आज डीजी एसीबी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को बिड़ला सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूर्व डीजी एसीबी को बुलाकर सम्मानित किया जायेगा।
राजस्थान एसीबी का पहली बार स्थापना दिवस 15 जुलाई को आयोजित
डॉ. मेहरड़ा ने बताया- इस समारोह के माध्यम से समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया की राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर सरकारी अधिकारियों, भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी एवं प्रतिष्ठित नागरिकों एवं एसीबी राजस्थान टीम के सदस्य मौजूद रहेंगे। प्रदेश भर की सभी एसीबी चौकियों में एसीबी स्थापना दिवस के कार्यक्रम 15 जुलाई से 19 जुलाई तक जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा।
एडीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी चौकियों से एसीबी के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दिन एक सम्पर्क सभा का भी आयोजन किया जाएगा। जिस में चौकी इंचार्ज से लेकर अन्य पुलिसकर्मी काम में हो रही परेशानी को लेकर चर्चा करेंगे। डीजी एसीबी इन सभी से उनकी परेशानी और आवश्यकता जानेंगे।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानि एसीबी राजस्थान (ACB Rajasthan) में इन दिनों एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई काफी सुर्खियों में रही। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एसीबी का चाबुक जमकर चला जिसके बाद एसीबी टीम (ACB traps) ने पिछले साल के मुकाबले की गई कार्रवाईयों में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पैडिंग मामलों में आई तेजी
बता दें कि एसीबी की ओर से जिला और उपखंड मुख्यालयों, पंचायत समिति मुख्यालयों सहित समस्त नगर पालिकाओं में जन जागरूकता अभियान चलाया गया था जहां जनता से अपील की गई कि किसी भी लोकसेवकों (चाहे राज्य सरकार के हों या केन्द्र सरकार के) को रिश्वत ना दें और रिश्वत की मांग करने पर हमें सूचना दें।
मामलों के निस्तारण में शानदार काम
वहीं साल 2022 के जून आखिर तक न्यायालय में पेश किये गए अंतिम निस्तारण रिपोर्ट में भी एसीबी ने नया कीर्तिमान बनाया है। साल 2020 में 101 प्रकरणों ( 86 चालान व 15 अंतिम प्रतिवेदन), साल 2021 में 151 प्रकरणों ( 133 चालान व 18 अंतिम प्रतिवेदन) तो वहीं 2022 में 247 प्रकरणों ( 214 में चालान व 33 में अंतिम प्रतिवेदन) में रिपोर्ट्स एसीबी के विशिष्ठ न्यायालयों में पेश किए जा चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक एसीबी राजस्थान ने साल 2022 के जून महीने तक 6 महीनों में राज्य में रिकॉर्ड तोड़ (ACB Action) कार्रवाई को अंजाम दिया है जो इस अवधि की सबसे अधिक कार्रवाई है। एसीबी ने इस साल अब तक 267 प्रकरण पीसी एक्ट के तहत दर्ज किए हैं
जिनमें 252 ट्रेप, 9 प्रकरण आय से अधिक संपति के और 6 पद के दुरूपयोग के प्रकरण शामिल हैं। वही साल 2020 की बात करें तो एसीबी ने इस दौरान 104 प्रकरण दर्ज किए थे। वहीं 2021 में शुरूआत के 6 महीनों में 236 प्रकरण दर्ज किए।
बता दें कि एसीबी ने हेल्पलाईन 1064 और वाट्सअप हेल्पलाइन 9413502834 24 जारी कर रखी है जहां कोई भी 24 घंटे शिकायत दर्ज करवा सकता है।