
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 20 जुलाई 2024 | जयपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी (NEET UG) 2024 का सिटी वाइज एवं सेंटर वाइज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनटीए ने नीट के अभ्यर्थियों का रिजल्ट दोबारा घोषित किया है। संशोधित नतीजें (NEET Result) देखने के लिए लिंक आधिकारिक वेबासाइट पर सक्रिय है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दोबारा नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी
एनटीए ने 18 जुलाई को नीट मामले पर सु्प्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान मिले निर्देशों के बाद आज, 20 जुलाई को नीट के उम्मीदवारों का रिजल्ट दोबारा घोषित किया है। उम्मीदवार आधिकारक वेबसाइट पर जाकर exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नीट का रिजल्ट शहर और केंद्र वाइज फिर से जारी करने का निर्देश दिया था। इसके लिए शीर्ष न्यायालय ने केंद्र को आज, 20 जुलाई दोपहर तक का समय दिया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने आज 20 जुलाई को NEET UG एग्जाम का सिटी और सेंटरवाइज रिजल्ट जारी कर दिया। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर रिलीज हुआ है। इसमें कैंडिडेट्स की पहचान जाहिर नहीं की गई है।
दरअसल, 18 जुलाई को NEET विवाद पर CJI की बेंच के सामने हुई तीसरी सुनवाई में अदालत ने NTA को निर्देश दिया था कि सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं।
कोर्ट ने कहा था- रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर ना की जाए। हम सोमवार 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे अगली सुनवाई शुरू करेंगे। ताकि दोपहर तक हम निष्कर्ष निकाल सकें। हम बिहार पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी भी चाहते हैं।
राजस्थान हाई कोर्ट के एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि स्टेट और सेंटर वाइस रिजल्ट जारी होने से ये पता चलेगा कि क्या जिन जगहों से पेपर लीक की खबरें सामने आई हैं, वहां का रिजल्ट बाकी जगहों से बेहतर है। इससे पता चलेगा कि कैंसर अभी एक ही जगह है या पूरे शरीर में फैला है। यानी पेपर लीक की वजह से खास जगहों पर ही रिजल्ट में असर पड़ा है या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है।
अगर स्टेट और सेंटर वाइस रिजल्ट को देखकर यह समझ में आता है कि केवल कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है तो आरोपियों को सजा दी जाएगी। वहीं अगर ये पाया गया कि पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है तो सुप्रीम कोर्ट रीएग्जाम का भी आदेश दे सकता है।
एडवोकेट शर्मा ने ये भी कहा कि कोर्ट के पास पूरे रिजल्ट को स्टेट या सेंटर वाइट स्टडी करने की क्षमता नहीं है। इसलिए NTA को पब्लिक डोमेन में रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया। सभी याचिकाकर्ता खुद रिजल्ट का ऐनालिसिस कर अदालत के सामने अपनी शिकायत रख सकेंगे।
काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार किया था
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार किया था। सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था- काउंसलिंग में कुछ समय लगेगा। यह 24 जुलाई के आसपास शुरू होगी। CJI ने कहा – हम सोमवार को ही सुनवाई करेंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर मुख्य पृष्ट पर ही रिवाइज्ड स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक एक्टिव है।
- इस लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद “Click here for NEET 2024 Revised Score Card!” वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशिय जैसे आवेदन संख्या जन्मतिथि और ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।