मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 23 नवंबर 2024 | दिल्ली : पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत की बढ़त 218 रन हो गई है। टीम ने कंगारुओं को पहली पारी में 104 रन पर समेट दिया। स्टंप्स तक इंडिया ने दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं।
पर्थ में रोमांचक स्लेजिंग मोमेंट्स का किंग कौन
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में बिना नुकसान के 172 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन पर नाबाद लौटे। दोनों 346 गेंद में 172 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर चुके हैं।
यशस्वी ने स्टार्क से कहा ‘तुम्हारी बॉल बहुत धीरे आ रही है’
पर्थ में आज ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 67/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। टीम ने 37 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए थे। इस तरह भारत को पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त मिली थी। विकेटकीपर एलेक्स कैरी अपने पहले दिन के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके और कुल 21 रन बनाए, जबकि नाथन लायन ने 5 रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।
1. पंत ने सुंदर से कहा- माहौल बनाना पड़ेगा
ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो बल्लेबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 25 रन की पार्टनरशिप की। वॉशिंगटन सुंदर के ओवर से पहले ऋषभ पंत ने स्टंप माइक पर कहा, ढीले पड़ने से काम नहीं चलेगा भाई, थोड़ा माहौल बनाना पड़ेगा, थोड़ा दम लगाना पड़ेगा।
दूसरे दिन कई मोमेंट्स देखने को मिले, स्टंप माइक पर पंत ने सुंदर से कहा, ढीले पड़ने से काम नहीं चलेगा। जायसवाल और स्टार्क के बीच स्लेजिंग हुई। ख्वाजा ने जायसवाल का कैच ड्रॉप किया।
ऋषभ पंत, सुंदर को टाइट बॉलिंग करने के लिए कह रहे थे।
2. जायसवाल ने स्टार्क को स्लेज किया
मिचेल स्टार्क और यशस्वी जायसवाल के बीच बहस के बाद हंसी-मजाक भी हुआ।
स्टार्क के ओवर के बाद मिचेल मार्श भी यशस्वी जायसवाल को स्लेज करते नजर आए।
इंडियन ओपनर यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच स्लेजिंग देखने को मिली। 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर राहुल ने 3 रन लिए। अगली ही बॉल पर यशस्वी ने चौका लगा दिया। स्टार्क ने यहां जायसवाल को बाउंसर डाली और जायसवाल को घूरने लगे।
जायसवाल ने जवाब देते हुए कहा, तुम्हारी बॉल बहुत धीरे आ रही है। यह बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद मिचेल मार्श भी जायसवाल को स्लेज करते नजर आए।
3. स्टार्क ने हर्षित से कहा- मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं
हर्षित के ओवर की पांचवीं बॉल स्टार्क के हेलमेट पर लगी।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 30वें ओवर में हर्षित और स्टार्क के बीच फ्रेंडली बैंटर देखने को मिला। ओवर की पांचवीं बॉल पर हर्षित की बाउंसर स्टार्क के बैट का बाहरी किनारा लेकर सेकेंड स्लिप में विराट कोहली के पास गई।
इसके बाद स्टार्क ने कहा, हर्षित मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं। मेरी याददाश्त अच्छी है। इसके बाद हर्षित, स्टार्क को देखकर हंसने लगे। दरअसल, दोनों ने पिछला IPL एक ही टीम कोलकाता से खेला था, इस दौरान दोनों में बॉन्डिंग बढ़ गई।
4. ख्वाजा ने जायसवाल को जीवनदान दिया
52 रन के स्कोर पर जायसवाल का कैच ख्वाजा ने छोड़ा।
41वें ओवर की छठी बॉल पर उस्मान ख्वाजा से स्लिप में यशस्वी जायसवाल का कैच ड्रॉप हो गया। हालांकि बॉल पूरी तरह से उनके हाथों तक नहीं पहुंची थी, लेकिन डाइव लगाकर यह कैच लिया जा सकता था। यहां स्टार्क की फुल लेंथ बॉल पर जायसवाल ने ड्राइव किया। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप में खड़े ख्वाजा के पास पहुंची, लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके।
5. केएल राहुल रन आउट होने से बचे
केएल राहुल 45 रन के स्कोर पर रन आउट होने से बचे।
42वें ओवर की पहली बॉल पर केएल राहुल रन आउट होने से बच गए। यहां लायन की बॉल पर जायसवाल ने शॉट खेला। जायसवाल रन नहीं लेना चाहते थे, लेकिन राहुल आधी पिच पर आ गए थे। फील्डर ने राहुल के एंड पर थ्रो किया। उन्होंने डाइव लगाई और आउट होने से बच गए।
6. जायसवाल का फ्लिक शॉट पर सिक्स 47वें ओवर में जायसवाल ने 11 रन बटोरे। स्टार्क के ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने लेग साइड की दिशा में फ्लिक शॉट खेलकर डीप फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगा दिया। इसके बाद आखिरी बॉल पर उन्होंने चौका लगाया।
जायसवाल ने फाइन लेग के ऊपर से सिक्स लगाया।
7. यशस्वी ने चौके से फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी की
यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाकर स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरे ही सेशन में फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। यशस्वी ने 15वां ओवर डाल रहे पैट कमिंस के ओवर में बाउंड्री जमाते हुए दूसरी पारी में भारत का स्कोर 50 रन के पार पार पहुंचाया।
8. भारतीय टीम को स्टैंडिंग ओवेशन मिला
भारतीय टीम को दोनों देश के फैंस ने स्टैडिंग ओवेशन दिया।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर समेट दी। 52वें ओवर की दूसरी बॉल पर हर्षित राणा ने मिचेल स्टार्क को कैच आउट कराया। इसके बाद पवेलियन की ओर जा रही भारतीय टीम को फैंस ने स्टैडिंग ओवेशन दिया।
9. अनुष्का पहुंचीं मैच देखने
विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं।
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन अनुष्का शर्मा मैच देखने आईं। वह काफी दिनों के बाद पति विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची। आखिरी बार वह IPL के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की 7 सीटों के उपचुनाव में हमेशा की तरह बैकफुट पर बीजेपी
पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में है। ऐसे में कंगारू टीम अपने घर में टीम इंडिया पर दबाव बनाने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने से नहीं चूकेगी। ऐसी स्थिति में टीम इंडिया को भी पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है। भारतीय टीम की भी कोशिश होनी चाहिए कि अगर ऑस्ट्रेलिया स्लेजिंग करती है तो उसे उसी की भाषा में जवाब देना होगा।