मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 23 नवंबर 2024 | दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे ही रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी को 104 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से मिलकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी।
इंडिया के गेंदबाजों ने कंगारू टीम पर कहर बरपा दिया
हालांकि, पर्थ की पिच पर टीम इंडिया की बल्लेबाज बहुत ही साधारण रही और सिर्फ 150 रन के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई, लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कंगारू टीम पर कहर बरपा दिया।
खास तौर से ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दहशत में आ गए। इसमें ऑस्ट्रेलिया का वह बल्लेबाज भी शामिल है, जिसने इंडिया ए के खिलाफ नाक में दम कर दिया था। ये कोई और नहीं बल्कि नाथन मैकस्वीनी हैं। इंडिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उनके दमदार प्रदर्शन के कारण ही नाथन मैकस्वीनी को पर्थ में टेस्ट में मौका मिला, लेकिन वह भारत की फ्रंट लाइन टीम के सामने वह बुरी तरह से फ्लॉप हो गए।
टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को अपना शिकार बनाया। नाथन मैकस्वीनी को बुमराह ने एलबडबल्यू आउट किया। नाथन मैकस्वीनी सिर्फ 13 गेंद खेल पाए जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए। अपनी इस पारी में नाथन मैकस्वीनी ने दो चौके जरूर लगाए, लेकिन बुमराह के सामने इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज की एक नहीं चली।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल नाबाद 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए।
खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को आउट करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क का ऐसा ट्रोल किया कि वह उनसे नजरें नहीं मिला पाए। दरअसल स्टार्क जब यशस्वी को गेंदबाजी कर रहे थे तो दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई।
यशस्वी जायसवाल ने स्टार्क को किया स्लेज
बता दें कि पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मिचेल स्टार्क करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने यशस्वी को स्टार्क ने एक गेंद फेंकी जो शॉर्ट ऑफ लेंथ थी। जायसवाल ने भी इसे अच्छे से डिफेंस किया। इसके बाद स्टार्क जायसवाल की तरफ देखने लगे और भारतीय बल्लेबाज ने इसका करारा जवाब दिया। जायसवाल ने स्टार्क से कहा, ‘तुम स्लो हो।’
दरअसल यशस्वी जायसवाल ने जानबूझ कर स्टार्क को ये बात कही थी। स्टार्क दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज में से एक हैं। उनके सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों में दहशत रहती है। ऐसे में जायसवाल ने उन्हें जानबूझ कर उकसाने की कोशिश की जिससे कि वह अपने लय से भट जाए।
टीम इंडिया की बढ़त हुई 218 रनों के पार
वहीं टीम इंडिया की बढ़त के बारे में बात करें तो वह 200 रन से पार हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 150 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 104 रन के स्कोर पर सिमट गई थी और भारत को पहली पारी में 46 रनों बढ़त मिली थी।
यह भी पढ़ें : पर्थ में रोमांचक स्लेजिंग मोमेंट्स का किंग कौन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।