राजस्थान उपचुनाव 7 में से 1 बीजेपी 4 कांग्रेस, आरएलपी-बीएपी को 1-1 सीट मिलने की संभावना

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 11 नवंबर 2024 | जयपुर : राजस्थान विधानसभा (Rajasthan By Election 2024 Ground Report; Dausa Jhunjhunu Ramgarh) की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। बीजेपी ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मैदान में प्रचार कर रहे हैं।

राजस्थान उपचुनाव 7 में से 1 बीजेपी 4 कांग्रेस, आरएलपी-बीएपी को 1-1 सीट मिलने की संभावना

बीजेपी से आज सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी एक मंच पर दिखाई देंगे। तीनों चौरासी और सलूंबर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर दौसा और प्रदेश महामंत्री व विधायक जितेंद्र गोठवाल देवली-उनियारा सीट पर प्रचार करेंगे।

राजस्थान उपचुनाव ग्राउंड रिपोर्ट
राजस्थान उपचुनाव 7 में से 1 बीजेपी 4 कांग्रेस, आरएलपी-बीएपी को 1-1 सीट मिलने की संभावना

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज प्रदेश में प्रचार नहीं करेंगे। दोनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग जगह प्रचार करते हुए नजर आएंगे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर में हैं। उनका अभी किसी भी सीट पर प्रचार के लिए जाने का कार्यक्रम तय नहीं है। केवल नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इन सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी।

राजस्थान की उपचुनाव वाली 7 विधानसभा सीट कहां पर किसकी टक्कर 

राजस्थान की उपचुनाव वाली 7 सीटों में से महज 1 सीट पर बीजेपी को मिलने की संभावना है। 2023 के चुनाव में भी बीजेपी के खाते में सिर्फ सलूंबर सीट थी। अन्य की 6 सीटों में से 4 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जितने ककी संभावना नजर आ रहीं है। जबकि एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी और 1 सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी जीत सकती है। 2023 के विधानसभा चुनाव में शेखावाटी की झुंझुनू सीट, दौसा, देवली-उनियारा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के एमएलए बने थे।

देवली उनियारा विधानसभा सीट

यहाँ से कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं। केसी मीणा कांग्रेस, और राजेंद्र गुर्जर बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है।  निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा है जो बाहरी कैंडिडेट है, जिन्होंने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की भरपूर कोशिश की है।

किंतु, लोकल उम्मीदवार की हवा में वे पिछड़ते नजर आ रहे हैं। आख़िरकार लोकल मुद्दा हावी रहा है और अब मुख्य मुकाबला केसी मीणा और राजेंद्र गुर्जर के बीच ही है। नरेश मीणा केवल केसी मीणा की जीत के अंतर को कम कर सकते हैं, वे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।

जातिगत समीकरणों की दृष्टि से एससी, एसटी, ओबीसी (जाट) और अल्पसंख्यक वोटरों का झुकाव कांग्रेस की तरफ है। वहीं, गुर्जर मतदाताओं के अलावा हिंदुत्व के नाम पर सवर्ण और कुछ ओबीसी जातियों के वोट बीजेपी को मिल सकते हैं। पर मुख्यमंत्री भजनलाल की देवली में हुई फ्लॉप सभा के बाद इसकी भी उम्मीद कम है। केसी मीणा बढ़त में लग रहे हैं।

दौसा विधानसभा सीट

कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं। दीनदयाल बैरवा (डीसी) कांग्रेस और जगमोहन मीणा बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। सांसद मुरारी लाल मीणा और विधायक (मंत्रीमंडल से स्तीफा दे चुके) किरोड़ी लाल मीणा के राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई सातवें आसमान पर है।

साथ ही, पायलेट पायलेट की साख भी दाव पर है। बीजेपी में भितरघात की खबरें हैं। डॉ किरोड़ी ने मीणा समुदाय को लामबंद करने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा रखा है। किंतु, बीजेपी सवर्ण वोटों के भीतरघात, मीणाओं के वोटों में आरक्षण वर्गीकरण को लेकर डॉ किरोड़ी के बयान, और एससी-एसटी वोटों में सामंजस्यपूर्ण माहोल के कारण जगमोहन की राह मुश्किल लग रही है। कांग्रेस में बढ़त बनाये हुए हैं। 

झुंझुनूं विधानसभा सीट

कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं। झुंझुनूं सीट हाल ही में बृजेन्द्र ओला के सांसद बनाने से खाली हो गई थी। कांग्रेस को यहाँ काफी बढ़त है। पर, झुंझुनूं में विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है।

इस सीट पर उपचुनाव (Jhunjhunu UPChunav 2024) हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के लिए चुनाव जीतना बेहद मुश्किल माना जा रहा है। राज्य में और केंद्र में NDA की सरकार होने का बीजेपी को फायदा बमुश्किल ही मिल सकता है। कांग्रेस बढ़त में है।

चौरासी विधानसभा सीट

BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं। चौरासी सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है दोनों प्रमुख पार्टियों ने इस सीट पर अपना पूरा जोर लगा दिया है। राजस्थान के आदिवासी इलाके चौरासी उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के लिए अब अपना गढ़ बचाने का चुनाव हो गया है।

BAP पार्टी का सबसे बड़ा मुद्दा भील प्रदेश बनाने का है तो बीजेपी का हिंदुत्व और आदिवासी कल्याण का है। वहीं, कांग्रेस अतीत के अपने परंपरागत आदिवासी वोटों के जड़ की तलाश में है। कांग्रेस के कमजोर होने की वजह से BAP मजबूत होती चली गई।

यहां आदिवासी बहुल सीट है। इधर आदिवासी वोटरों की संख्या सबसे अधिक करीब 75 फीसदी है। यहां चुनाव का सारा दारोमदार आदिवासी मतदाता पर है। बाप बढ़त में है।

 खींवसर विधानसभा सीट

RLP  विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं। लेकिन लेकिन विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की जगह खाली हुई सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है। पहले से ही बीजेपी ने इस सीट पर बेनीवाल की मुश्किलें बढ़ा रखी थीं। अब कांग्रेस के इस दांव ने बेनीवाल को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई है।

हनुमान बेनीवाल ने साल 2008 में खींवसर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जोरदार जीत हासिल की थी। नागौर में राजनीति के जानकार बताते हैं कि इसी चुनाव से हनुमान बेनीवाल को यहां अपनी जीत का फॉर्मूला मिल गया था। आरएलपी बढ़त में है।

सलूंबर विधानसभा सीट

बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है। लोग क्षेत्र के विकास के लिए सत्ता के साथ रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र में पानी, सड़क और आदिवासियों के लिए जल, जंगल, जमीन का मुद्दा हावी है। सलूंबर में सत्ता की चाभी किसके हाथ होगी, इसका फैसला तो आगामी 29 नवंबर के परिणामों से ही होगा।

लेकिन फिलहाल जनता की उम्मीदें और मुद्दे इस उपचुनाव को और भी अहम बना रहे हैं। कांग्रेस और बाप द्वारा साथ चुनाव न लड़कर अलग-अलग प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में खड़ा करना, दोनों ही पार्टियों के वोटों पर प्रभाव डालेगा। वहीं बीजेपी के परंपरागत वोटों में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा। 13 नवंबर मतदान के साथ ही सलूंबर की जनता इसका फैसला करेगी। बीजेपी बढ़त में है।  

रामगढ़ विधानसभा सीट

कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है। हरियाणा से सटी रामगढ़ सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। यहां आतंरिक तौर पर ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे से धार्मिक गोलबंदी का प्रयास किया जा रहा है। किंतु, इसका फायदा भाजपा को मिलता नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें : SOG की नाकामी छिपाने के लिए एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की कवायद तेज

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसी बीच यहाँ से चुनाव लड़ रहीं आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार सुमन मजोका ने भरे मंच से बीजेपी कंडिडेट को अपना समर्थन दे दिया है। इससे दलित मतदाताओं में रोष व्याप्त है और इसका फ़ायदा कांग्रेस को मिल सकता है। कांग्रेस बढ़त में है।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए 

MOOKNAYAK MEDIA

At times, though, “MOOKNAYAK MEDIA’s” immense reputation gets in the way of its own themes and aims. Looking back over the last 15 years, it’s intriguing to chart how dialogue around the portal has evolved and expanded. “MOOKNAYAK MEDIA” transformed from a niche Online News Portal that most of the people are watching worldwide, it to a symbol of Dalit Adivasi OBCs Minority & Women Rights and became a symbol of fighting for downtrodden people. Most importantly, with the establishment of online web portal like Mooknayak Media, the caste-ridden nature of political discourses and public sphere became more conspicuous and explicit.

Related Posts | संबद्ध पोट्स

मनमोहन सिंह की तीनों बेटियों ने अपने लिए बनाया खास मुकाम

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 27 दिसंबर 2024 | दिल्ली : देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार में कौन कौन था। परिवार के सदस्य क्या कर रहे हैं। क्या फैमिली मेंबर्स ने कभी उनकी पोजिशन का फायदा लेने की कोशिश की। जवाब कभी नहीं।

मनमोहन सिंह की तीनों बेटियों ने अपने लिए बनाया खास मुकाम

तो ये जान लीजिए कि उनकी तीन बेटियां हैं और पत्नी। बेटियों ने पढ़ाई लिखाई के बाद अलग अलग क्षेत्र चुने और वहां उन्होंने अपनी खास जगह बनाई। वो शिक्षाविद हैं, इतिहासकार हैं, मानवतावादी हैं तो लेखक भी।

मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां जिन्होंने अपने लिए बनाया खास मुकाम

सबसे बड़ी बेटी उपिंदर सिंह की उम्र 65 साल है। उनके पति विजय तन्खा एक शिक्षाविद और लेखक हैं। उनके दो बच्चे हैं। दमन सिंह 61 साल की हैं। उनके पति अशोक पटनायक सीनियर आईपीएस अफसर थे। उनके एक बेटा है। तीसरी बेटी अमृत सिंह 58 साल की हैं। उनके पति के बारे में जानकारी पब्लिक डोमैन पर उपलब्ध नहीं है।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तीन बेटियां थीं – उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह। उनमें से प्रत्येक ने अपने-अपने क्षेत्रों में एक सफल करियर बनाया।

उपिंदर सिंह ; पेशा: इतिहासकार और शिक्षाविद

वर्तमान भूमिका: अशोका विश्वविद्यालय में संकाय की डीन

शिक्षा: उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली और मैकगिल विश्वविद्यालय, मॉन्ट्रियल से डिग्री प्राप्त कीं।

उपिंदर दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से सेवानिवृत्त हुई है। पूर्व में वे दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की प्रमुख भी रह चुकी हैं। उन्होंने प्राचीन भारतीय इतिहास पर महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने इस पर कई किताबें लिखी हैं।

इनमें प्राचीन और प्रारंभिक मध्यकालीन भारत का इतिहास और प्राचीन भारत में राजनीतिक हिंसा शामिल हैं। भारत के प्राचीन इतिहास, पुरातत्व और राजनीतिक विचारों पर उन्होंने रिसर्च की है। उपिंदर सिंह की किताब ‘ए हिस्ट्री ऑफ एंसिएंट एंड अर्ली मीडीवियल इंडिया’ और ‘पॉलिटिकल वॉयलेंस इन एंसिएंट इंडिया’ को खूब तारीफ मिली है। उन्हें हार्वर्ड और कैम्ब्रिज जैसे संस्थानों से प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप मिली हैं। उन्हें 2009 में सामाजिक विज्ञान में इन्फोसिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उपिंदर ने की थी संजय बारू की किताब की आलोचना

मनमोहन सिंह की इतिहासकार और प्रोफेसर बेटी उपिंदर सिंह ने संजय बारू द्वारा लिखित संस्मरण द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की सार्वजनिक रूप से आलोचना की, जिसमें उनके पिता को नकारात्मक रूप में चित्रित किया गया।

उन्होंने संस्मरण को “विश्वास का बहुत बड़ा विश्वासघात” और “शरारती और अनैतिक” कृत्य बताया। तर्क दिया कि इसमें उनके पिता के अधिकार और उनके कार्यकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी के भीतर की गतिशीलता को गलत तरीके से पेश किया गया।

दमन सिंह; पेशा: लेखक

दमन को उनके संस्मरण स्ट्रिक्टली पर्सनल: मनमोहन और गुरशरण के लिए जाना जाता है, जो उनके पिता के प्रधानमंत्री बनने से पहले उनके पारिवारिक जीवन के बारे में जानकारी देती है।

4 सितंबर, 1963 को जन्मी दमन ने पर्यावरण मुद्दों सहित विभिन्न विषयों पर किताबें लिखी हैं। दमन की शादी आईपीएस अधिकारी अशोक पटनायक से हुई। उनका एक बेटा भी है।

 दमन सिंह ने पिता पर किताब लिखी

दूसरी बेटी दमन सिंह ने पिता पर किताब लिखी। उनकी किताब का टाइटल था, स्ट्रिक्टली पर्सनल: मनमोहन एंड गुरशरण। ये किताब उनके परिवार के जीवन और राजनीतिक जीवन के दौरान आने वाली चुनौतियों पर अंतरंग नज़र डालती है। इस किताब में पिता के व्यक्तिगत किस्से हैं, जो मनमोहन सिंह के चरित्र को गहराई से रू-ब-रू कराती है। इसके अलावा दमन सिंह ने द सेक्रेड ग्रोव और नाइन बाइ नाइन भी लिखी हैं। 

अमृत सिंह; पेशा: मानवाधिकार वकील और शिक्षाविद

अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (ACLU) में स्टाफ अटॉर्नी और स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल में कानून की प्रोफेसर

अमृत ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में स्नातकोत्तर बनीं। फिर येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने महत्वपूर्ण कानूनी मामलों पर काम किया। पहले ओपन सोसाइटी इनिशिएटिव के लिए वकील के रूप में काम किया। उनके अनुभव में कई प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्यापन शामिल है।

तीनों बेटियों ने न केवल अपने पिता की विरासत को कायम रखा बल्कि शिक्षा, साहित्य और मानवाधिकार वकालत में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कहना चाहिए कि मनमोहन सिंह की बेटियों ने सार्वजनिक जीवन में अपनी व्यावसायिक उपलब्धियों और व्यक्तिगत दृष्टिकोणों के माध्यम से अपने तरीके से प्रभाव डाला।

अमृत ने वकालत में काम किया

तीसरी बेटी अमृत सिंह ने मानवाधिकार वकील के रूप में ईमानदारी और न्याय के मूल्यों पर काम किया। कुल मिलाकर, मनमोहन सिंह की बेटियों ने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया और पिता का बचाव भी किया।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग कीजिए 

नरेश मीणा के एनकाउंटर की साजिश का वीडियो वायरल, कब आयेंगे जेल से बाहर नरेश मीणा

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 27 दिसंबर 2024 | दिल्ली : राजस्थान में ‘थप्पड़ कांड’ से चर्चित हुए कांग्रेस के बागी नरेश मीणा 1 महीने से टोंक जेल में बंद है। इधर, नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज होने के बाद एक बार फिर टोंक जिला सेशन न्यायालय में अपील की गई है।

नरेश मीणा के एनकाउंटर की साजिश का वीडियो वायरल, कब आयेंगे जेल से बाहर नरेश मीणा

इसके चलते 17 दिसंबर को एक बार फिर नरेश मीणा की जमानत को लेकर सुनवाई होगी। इधर, नरेश के समर्थकों में रिहाई की मांग को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। बता दें कि बीते दिनों उनियारा कोर्ट में नरेश की जमानत की एप्लीकेशन लगाई गई थी, जो खारिज हो गई थी।

नरेश मीणा के एनकाउंटर की साजिश का वीडियो वायरल

टोंक जिले के देवली-उनियारा क्षेत्र में एसडीएम थप्पड़ कांड के 5वें दिन भी समरावता गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के आंसू थमने का नाम नही ले रहे है। जब भी कोई नेता गांव में पहुंच रहा हैं तो व्यथा सुनाते हुए ग्रामीणों की आंखों से आंसू निकल पड़ते है।

देवली-उनियारा के समरावता गाँव के लोग नये वीडियो से दहशत में है। वहीं, नरेश मीणा के पिता कल्याण सिंह मीणा भी गांव में पहुंचते ही रो पड़े। राजनेता वैसे तो नरेश मीणा की ज़मानत और उनकी रिहाई के लिए कुछ कर नहीं रहे हैं पर अपनी राजनीति चमकाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। 

भोली-भली जनता सोच रही है कि सड़क पर आंदोलन करने या बड़ी-बड़ी सभाएँ करने से नरेश मीणा की ज़मानत हो जायेगी। पर, ऐसा कतई नहीं है क्योंकि जमनत तो सिर्फ़ वकीलों की अच्छी पैरवी से होगी जो अभी तक नहीं हुई है।

ग्रामीणों का आरोप ‘पुलिस कर देती एनकाउंटर’

इतना सुनते ही नरेश मीणा के पिता भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। लोगों ने यह भी कहा कि नरेश को हम उठाकर नहीं ले जाते तो पुलिस उसका एनकाउंटर कर देती। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग उन्हें संभालते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति नरेश मीणा के एनकाउंटर की पुलिस की साजिश की बात कह रहा है।

मूकनायक मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रोफ़ेसर राम लखन ने अपने एक्स (X) हैंडल पर राजस्थान पुलिस को टैग करते हुए इनकी तटस्थ जाँच की माँग की है। उनका कहना है कि राजस्थान पुलिस की छवि से जुड़े इस वीडियो की जाँच हो।

ये है पूरा मामला

बता दें कि विधानसभा क्षेत्र देवली उनियारा में विधानसभा उप चुनाव 2024 के दौरान ग्राम समरावता थाना नगरफोर्ट, जिला टोंक में ग्रामीणो द्वारा उनके गांव समरावता को उपखण्ड देवली से हटाकर उपखण्ड उनियारा मे शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था।

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उक्त मांग को लेकर ग्रामीणो को साथ लेकर धरना शुरू किया। तभी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने वहां मौजूद एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी आरएएस उपखण्ड अधिकारी मालपुरा के थप्पड़ मार दी। इसके बाद घटनास्थल से थोड़ी दूर धरने पर बैठ गया।

शाम को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पकड़ा। लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर नरेश मीणा को छुड़ा लिया। उपद्रवियों ने दो राजकीय वाहन व 7 प्राईवेट वाहन एवं लगभग 25 मोटर साईकिलों में आग लगा दी।

हालांकि, अगले दिन पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया। इस पर मीना समर्थक भड़क गए और नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर कचरावता गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 डी पर जाम लगा दिया। इस पर पुलिस 60 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नरेश मीणा सहित सभी उपद्रवी अभी जेल में बंद है।

नरेश मीणा कब आयेंगे जेल बाहर?

राजस्थान में उपचुनाव के दिन 13 नवंबर को देवली उनियारा विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एरिया मजिस्ट्रेट को थप्पड़ जड़ दिया था। इसको लेकर समरावता गांव में जमकर बवाल हुआ, हिंसा हुई। उसके दूसरे दिन 14 नवंबर को टोंक पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : गोल्डन मेमोरी : प्रोफ़ेसर से कैसे प्रधानमंत्री बने मनमोहन सिंह

नरेश तब से टोंक जेल में बंद है। हालांकि एक बार उनियारा कोर्ट में उनकी जमानत याचिका को खारिज हो चुकी है। नरेश मीणा के वकील ने बताया कि जिला कोर्ट में फिर से याचिका दायर की गई है जिसको लेकर अब 17 दिसंबर को सुनवाई हुई। पर जमानत अभी तक नहीं हुई है।

नरेश की रिहाई को लेकर गरमा रहा है मुद्दा

इधर, एक महीने से टोंक जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई का मामला गर्माता जा रहा है। नरेश मीणा के समर्थक उनकी रिहाई को लेकर लगातार एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में सर्व समाज की महापंचायत हुई।

इधर, नरेश के समर्थक टोंक सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश मीणा ने भी प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह का आंदोलन खड़ा किया जाएगा जो प्रशासन ने सोचा भी नहीं होगा। 

नरेश मीणा की जमानत पर फिर टली सुनवाई

बता दें कि थप्पड़ कांड के बाद से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा 14 नवंबर से टोंक जेल में बंद है। इस बीच दो बार उनकी जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है। टोंक जिला न्यायालय में आज एक बार फिर नरेश मीणा की जमानत अर्जी की सुनवाई टल गई है।

अब 4 जनवरी को जमानत पर सुनवाई होगी। बता दें कि नरेश मीणा सहित 18 आरोपियों के लिए उनियारा एसीजेएम कोर्ट मेें दो बार अर्जी खारिज हो चुकी है। इधर, 29 दिसंबर को नरेश के समर्थक उनकी रिहाई के लिए महापंचायत बुला रहे हैं। इस दौरान टोंक कलेक्ट्रेट और टोंक हाईवे पर बड़ा प्रदर्शन करने का प्रस्तावित कार्यक्रम रखा गया है।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग कीजिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Color

Secondary Color

Layout Mode