
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 20 जुलाई 2024 | जयपुर : जयपुर में युवकों ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने अधिकारी के सिर पर कड़े से वार किए। इससे गंभीर चोट आई है। वहीं, घटना के बाद युवक मौके से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर नाहरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
डीआरडीओ के अधिकारी विजेंद्र मीणा पर जानलेवा हमला
डीआरडीओ के अधिकारी विजेंद्र मीणा ने बताया- 18 जुलाई को रात 11 बजे अपने चचेरे भाई को दिल्ली जाने के लिए ऑटो स्टैंड पर छोड़ने गया था। इसी दौरान घर के नजदीक नाहरगढ पैलेस होटल के सामने बाबा कैफे के बाहर दीवार पर एक व्यक्ति बैठकर सिगरेट पी रहा था।

उसने रास्ते में जाते समय रोककर गाली गलौज की। इस पर पीड़ित ने ध्यान नहीं दिया। वो आगे निकल गया। जब पीड़ित वापस लौटा तो उस युवक ने रोका। मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ने के साथ ही गाली निकाली। इस पर पीड़ित ने मना किया।
आरोपी ने बाबा कैफे के अंदर बैठे अपने अन्य साथियों को बुला कर हमला कर दिया। आरोपी ने हाथ में मोटा कड़ा पहन रखा था। उसी कड़े से पीड़ित के सिर पर वार किए। इससे गंभीर चोट आई। घटना के बाद परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे।
इस पर बदमाश मौके से भाग छूटे। परिवार ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को घटना की जानकारी दी। नाहरगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। डीआरडीओ के अधिकारी विजेंद्र मीणा के सिर में चोट आई है।
पीड़ित परिवार ने दी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दी है। इस पर वारदात करने वाले 6 से ज्यादा बदमाश दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में कड़े से वार करता हुए बदमाश भी दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ युवकों को चिह्नित भी किया है।
नाहरगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल गोपाल लाल ने बताया- बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया था। घटना के कुछ घंटे बाद शांतिभग में गिरफ्तार किया गया था। एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जल्द बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी।
लोग बोले- बाबा कैफे में रहता है बदमाशों को जमावड़ा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाबा कैफे देर रात तक खुला रहता है। नाहरगढ़ थाना पुलिस कैफे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती। यहां पर देर रात तक बदमाशों का जमावड़ा रहता है। ये लोग यहां रहने वाले लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट करते हैं। थाना पुलिस को इस कैफे को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं होता।