UPSC 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया एवम् योगेश कुमार मीणा आईएएस में एसटी टॉपर, आदिवासी मीणा समाज के 32 होनहारों ने किया नाम रोशन

6 min read

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 16 अप्रैल 2024 | दिल्ली – जयपुर – संघ लोक सेवा आयोग : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। 1016 कैंडिडेट्स इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए चुने गए हैं। 180 IAS और 200 IPS अफसर बनेंगे।

UPSC 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया एवम् योगेश कुमार मीणा आईएएस में एसटी टॉपर

ranks 1713263154 UPSC 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया एवम् योगेश कुमार मीणा आईएएस में एसटी टॉपर, आदिवासी मीणा समाज के 32 होनहारों ने किया नाम रोशन

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरी और अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक मिली है। कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही IPS ऑफिसर

इस साल टॉप 5 रैंक में आने वाले 3 कैंडिडेट्स पहले से ही IPS ऑफिसर हैं। रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव, रैंक 4 पी के सिद्धार्थ रामकुमार और रैंक 5, रूहानी हैदराबाद में नेशनल पुलिस एकेडमी में IPS ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं।

पिछले 11 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि सर्विस में रहते हुए किसी IPS ने इस एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। आदित्य ने अपनी पढ़ाई लखनऊ के प्राइवेट स्कूल CMS की अलीगंज ब्रांच से की है। पिछले साल आदित्य की 216 रैंक थी। इससे पहले 2013 में IPS ऑफिसर गौरव अग्रवाल ने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।

योगेश कुमार मीणा आईएएस में एसटी टॉपर

आईएएस परीक्षा में राजस्थान से आदिवासी मीणा समाज के युवाओं ने हमेशा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बार योगेश कुमार मीणा ने आल इंडिया रैंक 66 हासिल की है। वे एसटी वर्ग में इंडिया में टॉपर रहे हैं।

साथ राजस्थान से आदिवासी मीणा समाज के 32 होनहारों ने किया नाम रोशन  किया है जो कि निम्न हैं;Untitled Photo 2022 02 22T160553.077 300x169 UPSC 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया एवम् योगेश कुमार मीणा आईएएस में एसटी टॉपर, आदिवासी मीणा समाज के 32 होनहारों ने किया नाम रोशन

क्रम संख्या अभ्यर्थी का नाम इंडिया रैंकिंग
1) योगेश कुमार मीणा 66
2) विनोद कुमार मीणा 135
3) दीपक मीणा 283
4) मतेंद्र कुमार मीणा 491
5) शुभम मीणा 621
6) रवि मीणा 625
7) योगेंद्र मीणा 647
8) शुभम मीणा 663
9) विकास कुमार मीणा 672
10) महकता मीणा 689
11) लेखराज मीणा 736
12) पूजा मीणा 788
13) विनोद कुमार मीणा 798
14) अभिषेक मीणा 876
15) राकेश मीणा 880
16) सिमरन मीणा 889
17) साहिल मीणा 892
18) केसरापु मीणा 899
19) अमित मीणा 903
20) अनूप मीणा 909
21) मनीषा मीणा 917
22) सतपाल मीणा 920
23) प्रेम सिंह मीणा 929
24) रामनरेश मीणा 933
25) मानसी आर मीणा 946
26) दीपक कुमार मीणा 950
27) संदीप कुमार मीणा 952
28) अभिषेक मीणा 961
29) लक्ष्मण मीणा 983
30) रोहित सत्तावन 997
31) कुलदीप मीणा 998
32) हार्दिक मीणा 1000

यहाँ से चेक करें रिजल्ट:

कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। Untitled Photo 2021 12 23T180249.515 200x300 UPSC 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया एवम् योगेश कुमार मीणा आईएएस में एसटी टॉपर, आदिवासी मीणा समाज के 32 होनहारों ने किया नाम रोशन

चुने हुए कैंडिडेट्स में 347 अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी के हैं। इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 115 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 303, अनुसूचित जाति (एससी) कैटेगरी के 165 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कैटेगरी के 86 कैंडिडेट्स परीक्षा में पास हुए हैं।

पिछले एग्जाम में आदित्य की 216वीं रैंक थी, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से 31 कैंडिडेट्स सिलेक्ट

  • आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी पढ़ाई लखनऊ के प्राइवेट स्कूल CMS की अलीगंज ब्रांच से की है। पिछले साल आदित्य की 216 रैंक थी। वे फिलहाल हैदराबाद की IPS ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनका परिवार लखनऊ के विकास नगर में रहता है। आदित्य ने 2014 में 12वीं की परीक्षा 98.4% अंक के साथ पास की थी।
  • आदित्य ने IIT कानपुर से BTech और MTech की डुअल डिग्री ली है। UPSC की तैयारी शुरू करने से पहले उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स में काम भी किया। उनके पिता अजय श्रीवास्तव भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) में असिस्टेंट ऑडिटर हैं।
  • दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से 31 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं। इनमें से 11 लड़कियों का सिलेक्शन हुआ है। इन सभी स्टूडेंट्स ने JMI के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) से पढ़ाई की थी। JMI की स्टूडेंट नौशीन ने ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की है।

2022, 2021 में महिलाओं ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक 1

पिछले दो साल से UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम में महिलाओं ने टॉप किया। 2022 में इशिता किशोर ने AIR 1 हासिल की थी। UPSC CSE 2021 में श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी। 2022 में गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा टॉप रैंकर्स में थीं। 2021 में टॉप तीन रैंक पर लड़कियां थीं। अंकिता अग्रवाल ने AIR 2 हासिल की थी, जबकि चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने AIR 3 हासिल किया था।

2023 में महिलाओं का पास पर्सेंटेज 34% था

पिछले 5 सालों से UPSC सिविल सर्विसेज के एग्जाम में महिलाओं के पास पर्सेंटेज में इजाफा हुआ है। 2018 और 2019 में फीमेल पास पर्सेंटेज 24% रहा। 2020 में ये 29% तक पहुंच गया। वहीं, 2021 में 3 पॉइंट्स गिरकर 26% तक पहुंच गया। 2022 में ये आंकड़ा एक बार फिर 34% पर था। पिछले साल सिलेक्ट हुए 933 कैंडिडेट्स में 320 महिलाएं हैं।

Mains, पर्सनैलिटी टेस्ट के नंबरों को मिलाकर बनती है UPSC CSE की मेरिट लिस्ट
सिविल सर्विसेज एग्जाम के तीन पार्ट्स होते हैं- प्रीलिम्स, Mains और पर्सनैलिटी टेस्ट।

  • Mains एग्जाम में 9 एसे टाइप पेपर होते हैं। इनमें से दो पेपर क्वालीफाइंग नेचर के हैं यानी इन दोनों पेपर्स में सिर्फ पास होना जरूरी है।
  • इनके नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते। मेरिट लिस्ट में पेपर 1 से पेपर 6 और पर्सनैलिटी टेस्ट के नंबरों से मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

इन पदों पर होगी नियुक्तियां

SERVICES GEN EWS OBC SC ST Total
I.A.S. 73 17 49 27 14 180
I.F.S. 16 4 10 5 2 37
I.P.S. 80 20 55 32 13 200
Central Services Group A 258 64 160 86 45 613
Group B Services 47 10 29 15 12 113
Total 474 115 303 165 86 1143

MOOKNAYAKMEDIA Copy 29 Copy Copy 231x300 UPSC 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया एवम् योगेश कुमार मीणा आईएएस में एसटी टॉपर, आदिवासी मीणा समाज के 32 होनहारों ने किया नाम रोशन

यूपीएससी परीक्षा 2023 रिजर्व लिस्ट

सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन रूल्स 2023 के नियम 20 (4) और (5) के तहत अलग-अलग वर्ग के कुछ कैंडिडेट्स की एक रिजर्व लिस्ट भी तैयार हुई है। रिजर्व लिस्ट में जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी और बेंचमार्क विकलांगता वाले कुल 240 उम्मीदवारों को रखा गया है।

यह भी पढ़ें : आरक्षण की 50% सीमा बढ़ाना राहुल गाँधी का मास्टर स्ट्रोक से मोदी की बेचैनी बढ़ी

इनमें 120 उम्मीदवार सामान्य कैटेगरी के हैं। जबकि ओबीसी कैटेगरी के 66, एससी कैटेगरी के 10 और एसटी कैटेगरी के 4 उम्मीदवार हैं। यूपीएससी परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट में बेंचमार्क विकलांगता के कुल 4 उम्मीदवारों को रखा गया है।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024

यूपीएससी परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून 2024 को होगा। यूपीएससी परीक्षा 2024 के जरिए कुल 1056 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें आईएएस की 180 और आईपीएस की 150 वैकेंसी हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

डॉ अंबेडकर की बुलंद आवाज के दस्तावेज : मूकनायक मीडिया पर आपका स्वागत है। दलित, आदिवासी, पिछड़े और महिला के हक़-हकुक तथा सामाजिक न्याय और बहुजन अधिकारों से जुड़ी हर ख़बर पाने के लिए मूकनायक मीडिया के इन सभी links फेसबुक/ Twitter / यूट्यूब चैनलको click करके सब्सक्राइब कीजिए… बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के “Payback to Society” के मंत्र के तहत मूकनायक मीडिया को साहसी पत्रकारिता जारी रखने के लिए PhonePay या Paytm 9999750166 पर यथाशक्ति आर्थिक सहयोग दीजिए…
उम्मीद है आप बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन से अवश्य जुड़ेंगे !

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन के लिए सहयोग के लिए धन्यवाद्

Recent Post

Live Cricket Update

Rashifal

You May Like This