विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत, स्पिनर्स के जाल में फंसा इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी को खेला जायेगा

3 min read

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 05 जनवरी 2024 | जयपुर – दिल्ली – विशाखापट्टनम : भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट 106 रन से जीत लिया है। सोमवार को डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में इंग्लैंड दूसरी पारी में 292 रन ही बना सका। टीम को 399 रन का टारगेट मिला था। भारत से रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। इसी के साथ अश्विन ने 499 टेस्ट विकेट पूरे कर लिये।

विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया की जीत

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया ने 396 रन बनाए। जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली. ये उनके करियर का पहला दोहरा शतक है। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 253 रन बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए। इस बार शतक शुभमन गिल के बल्ले से निकला।

भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक टर्निंग पॉइंट रहा। उन्होंने 209 रन की पारी खेली और टीम को 396 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड दोनों पारियों में 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक लगाया।

जसप्रीत बुमराह ने मैच में 9 विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला था। बुमराह ने ही दूसरी पारी में इंग्लैंड का 10वां विकेट लिया। दूसरे टेस्ट में जीत के साथ भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। शुक्रवार को विशाखापट्टनम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पहली पारी में भारत ने 396 और इंग्लैंड ने 253 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत ने 255 रन बनाए और 399 रन का टारगेट दिया था।

स्पिनर्स के जाल में फंसा इंग्लैंड

इंग्लैंड की दूसरी पारी स्पिनर्स के जाल में फंसी। अश्विन ने बेन डकेट को आउट किया और उसके बाद अक्षर ने दूसरे दिन रेहान अहमद को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। ऑली पोप का बड़ा विकेट अश्विन के हाथों में लगा, वो 23 रन बना पाए। जो रूट भी 16 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए। इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे जैक क्राउली ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन ये खिलाड़ी कुलदीप यादव का शिकार हो गया। कुलदीप ने क्राउली को LBW आउट किया।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना विकेट टीम इंडिया को गिफ्ट मे दिया। वो श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए. वो आसानी से एक रन पूरा कर सकते थे लेकिन उन्होंने तेज रनिंग नहीं की, नतीजा इंग्लैंड के कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा। अंत में बुमराह ने बेयरस्टो, हार्टली और शोएब बशीर को आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी।

तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी को खेला जायेगा

हैदराबाद की हार के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड पर करारा पलटवार किया है। रोहित शर्मा की टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों की जरूरत थी लेकिन चौथी पारी में बेन स्टोक्स की टीम नाकाम रही। आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 106 रनों से मैच जीत लिया। अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी को खेला जायेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

डॉ अंबेडकर की बुलंद आवाज के दस्तावेज : मूकनायक मीडिया पर आपका स्वागत है। दलित, आदिवासी, पिछड़े और महिला के हक़-हकुक तथा सामाजिक न्याय और बहुजन अधिकारों से जुड़ी हर ख़बर पाने के लिए मूकनायक मीडिया के इन सभी links फेसबुक/ Twitter / यूट्यूब चैनलको click करके सब्सक्राइब कीजिए… बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के “Payback to Society” के मंत्र के तहत मूकनायक मीडिया को साहसी पत्रकारिता जारी रखने के लिए PhonePay या Paytm 9999750166 पर यथाशक्ति आर्थिक सहयोग दीजिए…
उम्मीद है आप बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन से अवश्य जुड़ेंगे !

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन के लिए सहयोग के लिए धन्यवाद्

Recent Post

Live Cricket Update

Rashifal

You May Like This